रामनगर: सोमवार को नगर में दो युवकों की कहासुनी में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोग घायल युवक को सरकारी अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने प्रथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि रानीखेत रोड पर स्थित श्याम टेंट हाउस में काम करने वाले दो युवकों के बीच कहासुनी के चलते विवाद हो गया. जिसमें युवक बालम सिंह ने दूसरे युवक मुकेश कश्यप पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. चाकू का वार गले पर होने से मुकेश बुरी तरह जख्मी हो गया.
वहीं, बालम सिंह हमला करने के बाद घटनास्थल से फरार हो गया. घायल मुकेश को स्थानीय लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मुकेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. साथ ही आरोपी युवक बालम सिंह की तलाश की जा रही है.