पिथौरागढ़: इन दिनों गंगोलीहाट क्षेत्र के खेतों में गेहूं, जौ, मसूर, आलू और कई अन्य फसल लगी हुईं हैं. जिसे जंगली जानवर तबाह कर रहे हैं. वहीं, अपनी फसल को बचाने के लिए किसान दिन-रात खेतों की रखवाली में लगे हुए हैं. किसानों का कहना है कि जंगली जानवर लगातार फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. बावजूद इसके वन विभाग इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.
किसानों का कहना है कि वे 6 महीने से दिन रात मेहनत कर फसलें और सब्जियां उगा रहे हैं. लेकिन जंगली जानवर उनकी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं. दिन में बंदर तो रात में जंगली सुअरों द्वारा फसलों को तबाह किया जा रहा है. जिसके चलते किसानों को ही फसलों की पहरेदारी करनी पड़ रही है.
पढ़ें: मातृसदन ने श्री श्री रविशंकर के नाम लिखा खुला खत, आत्मबोधानंद बोले- आए थे सरकार के मैसेंजर बनकर
किसान हरीश चंद्र पंथ ने कहा कि सरकार पलायन को रोकने के लिए पारंपरिक खेती अपनाने की बात कर रही है. लेकिन जो लोग गांव में कृषि का कार्य करते हैं उनकी फसलों को सुअर और बंदर बर्बाद कर रहे हैं. बावजूद वन विभाग इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.
वहीं, एक दूसरे किसान मोहन चंद्र जोशी ने बताया कि उन्होंने 2 किलोमीटर दूर से पानी भरकर आलू और प्याज की फसल तैयार की थी. लेकिन एक ही दिन में बंदर और सुअरों ने उनके दो खेतों की फसल बर्बाद कर दी.