पिथौरागढ़: जिला जज जीके शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिला जज के साथ उनका पूरा परिवार भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिला जज बीते रोज जिला न्यायालय में आयोजित एक विदाई कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे, जिसको देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने जिला न्यायालय के सभी कर्मचारियों के साथ ही वकीलों का भी एंटीजन जांच शुरू कर दी है. बहरहाल, जिला जज और उनका परिवार होम आइसोलेशन में है.
पिथौरागढ़ के जिला जज जीके शर्मा और उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गये है. स्वास्थ्य ने जिला जज के सम्पर्क में कर्मचारियों और वकीलों के सैंपल लेने शुरू कर दिये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि पिछले तीन दिनों में जो भी जिला जज के सम्पर्क में आये हैं. वो अपने सैम्पल देने के लिए जिला जज में उपस्थित रहें, ताकि समय पर लोगों को उचित इलाज मिल सके.
पढ़ें- सचिवालय पर कोरोना का कहर: सचिव दिलीप जावलकर, आनंद वर्द्धन, मनीष पंवार समेत कई संक्रमित
सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने बताया जिले में अभी तक कुल 3240 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से फिलहाल 67 एक्टिव केस हैं. बीते रोज सचिव दिलीप जावलकर, प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन, सचिव मनीष पंवार समेत परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालक दीपक जैन कोरोना संक्रमित पाये गए हैं.