ETV Bharat / city

चचरेत कांड: बड़े भाई समेत तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज - बेरीनाग बड़े भाई के खिलाफ हत्या का केस

बेरीनाग तहसील के चचरेत गांव में चार दिन पहले एक ही परिवार के तीन लोगों के (पति-पत्नी और बेटी) शव बरामद हुए थे. मामले में परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का नामजद केस दर्ज कराया है.

Pithoragarh Crime News
Pithoragarh Crime News
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 3:43 PM IST

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जनपद में बेरीनाग तहसील के चचरेत गांव में चार दिन पूर्व एक ही परिवार के पति पत्नी और बेटी का संदिग्ध परस्थितियों में शव मिले थे. मृतक के सुसर चंद्र सिंह ने राजस्व पुलिस में नामजद रिपोर्ट कराते हुए मृतक दामाद के बड़े भाई भगवान सिंह और उसकी पत्नी भावना देवी और पुत्र कमलेश द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया है. चंद्र सिंह ने साजिशन दामाद चंचल सिंह पुत्री सरिता देवी, नातिनी गीतांजली की हत्या करने की बात कही है.

राजस्व उप निरीक्षक कवीता प्रिया ने बताया कि चंद्र सिंह के तहरीर के आधार पर मृतक चंचल सिंह के बड़े भाई भगवान सिंह पत्नी भावना देवी और पुत्र कमलेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. राजस्व उप निरीक्षक कवीता प्रिया ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है. घटना की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर अगली कार्रवाई की जायेगी. बता दें, तीन दिन पहले चचरेत गांव में चंचल सिंह के पूरे परिवार के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिले थे. शनिवार को हत्या का आरोप लगाते हुए तहसील कार्यालय में धरना भी दिया था.

एसआईटी जांच की मांग

चंद्र सिंह ने पूरे मामले की एसआईटी जांच की मांग की है. साथ ही कहा कि जब तक बेटी के परिवार के हत्यारों को सजा नहीं मिलेगी तब तक वो चुप नहीं बैठेंगे.

पढ़ें- उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी महालक्ष्मी सुरक्षा कवच योजना, ये है विशेषता

बेरीनाग एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि सुसर की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. राजस्व उप निरीक्षक के द्वारा जांच की जा रही है. घटना के जांच के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है.

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जनपद में बेरीनाग तहसील के चचरेत गांव में चार दिन पूर्व एक ही परिवार के पति पत्नी और बेटी का संदिग्ध परस्थितियों में शव मिले थे. मृतक के सुसर चंद्र सिंह ने राजस्व पुलिस में नामजद रिपोर्ट कराते हुए मृतक दामाद के बड़े भाई भगवान सिंह और उसकी पत्नी भावना देवी और पुत्र कमलेश द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया है. चंद्र सिंह ने साजिशन दामाद चंचल सिंह पुत्री सरिता देवी, नातिनी गीतांजली की हत्या करने की बात कही है.

राजस्व उप निरीक्षक कवीता प्रिया ने बताया कि चंद्र सिंह के तहरीर के आधार पर मृतक चंचल सिंह के बड़े भाई भगवान सिंह पत्नी भावना देवी और पुत्र कमलेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. राजस्व उप निरीक्षक कवीता प्रिया ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है. घटना की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर अगली कार्रवाई की जायेगी. बता दें, तीन दिन पहले चचरेत गांव में चंचल सिंह के पूरे परिवार के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिले थे. शनिवार को हत्या का आरोप लगाते हुए तहसील कार्यालय में धरना भी दिया था.

एसआईटी जांच की मांग

चंद्र सिंह ने पूरे मामले की एसआईटी जांच की मांग की है. साथ ही कहा कि जब तक बेटी के परिवार के हत्यारों को सजा नहीं मिलेगी तब तक वो चुप नहीं बैठेंगे.

पढ़ें- उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी महालक्ष्मी सुरक्षा कवच योजना, ये है विशेषता

बेरीनाग एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि सुसर की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. राजस्व उप निरीक्षक के द्वारा जांच की जा रही है. घटना के जांच के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.