रामनगर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का परिवार कॉर्बेट नेशनल पार्क के दो दिवसीय भ्रमण पर है. राष्ट्रपति कोविंद के पुत्र, पुत्रवधू, बेटी और दो नातिन सहित गुरुवार को कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे थे. पार्क वार्डन शिवराज चंद का कहना है कि राष्ट्रपति का परिवार शनिवार को पार्क का भ्रमण कर वापस लौट जाएंगे.
गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का परिवार दिल्ली से रामनगर पहुंचा था. जहां शाम वे धनगढ़ी गेट से कॉर्बेट के ढिकाला जोन के लिए रवाना हुए. इस मौके पर एसडीएम और तहसीलदार ने महामहिम के परिवार का स्वागत किया. बता दें कि राष्ट्रपति के पुत्र प्रशान्त कुमार अपनीपत्नी और दो बच्चों और बहन के साथ दो दिनों के लिए कॉर्बेट भ्रमण पर है. वह ढिकाला में ओल्ड एफआरएस गृह में ठहरे हुए हैं.
वहीं, कॉर्बेट नेशनल पार्क के वार्डन शिवराज ने बताया कि शनिवार को राष्ट्रपति कोविंद और उनका पूरा परिवार कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमकर वापस लौट जाएगा. पार्क प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.