नैनीताल: देशभर में कोरोना की दहशत के बाद अब नैनीताल के होटलों को भी बंद कर दिया गया है. इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल घूमने जाने वाले लोगों के लिए यह एक बुरी खबर भी है. नैनीताल में होटल कारोबारियों ने 21 से 31 मार्च तक होटल बंद रखने का फैसला किया है.
बता दें कि, देश और दुनिया के लिए चिंता का कारण बन चुके कोरोना वायरस की वजह से सरोवर नगरी नैनीताल के पर्यटन कारोबार पर भी असर पड़ने लगा है. नैनीताल के होटल कारोबारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से 21 से 31 मार्च तक सभी होटलों को पूर्ण रूप से बंद रखने का फैसला किया है.
वहीं, नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश लाल शाह का कहना है कि कोरोना की दहशत लगातार बढ़ रही है, इसी वजह से 21 मार्च से लेकर 31 मार्च तक नैनीताल के सभी होटलों को बंद रखा जाएगा. जिससे नैनीताल को इस महामारी से बचाया जा सके.
यह भी पढ़ें: एक गलती खतरा-ए-जान, बस फंसते ही अटकी यात्रियों की सांसें
उन्होंने नैनीताल के सभी होटल कारोबारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 21 मार्च से अपने होटलों में किसी भी स्थिति में पर्यटकों को न आने दें और जो पर्यटक अभी उनके होटलों में रह रहे हैं, उनको रहने दें.
साथ ही होटल में रह रहे पर्यटकों को किसी रूप से परेशान न किया जाए. साथ ही दिनेश लाल शाह का कहना है कि होटल खोलने पर 31 मार्च को फैसला लिया जाएगा कि 1 अप्रैल से होटल खोलने हैं या आने वाले समय के लिए होटलों को बंद रखना है.