नैनीताल: उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ को भावभीनी विदाई दी गई. इस दौरान न्यायमूर्ति रवि मलिमथ ने कहा है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने में पैरा लीगल वॉलेंटियर्स की अहम भूमिका है. लिहाजा, वॉलेंटियर्स को अपनी जिमेदारी पर ध्यान देना चाहिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को न्याय दिलाने में विधिक सेवा प्राधिकरण अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि देवभूमि में सेवा के दौरान जो सहयोग मिला, उसे वो हमेशा याद रखेंगे. इस दौरान पर प्राधिकरण की ओर से न्यायाधीश मलिमथ को हाईकोर्ट के न्यायाधीश और कर्मचारियों के प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया.
पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राजनीति हुई तेज, जनता बोली- वैक्सीन को लेकर मन में कई सवाल
बता दें, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ का हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट तबादला हो गया है. वहीं, तेलंगाना के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राघवेंद्र सिंह चौहान को नैनीताल हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.