ETV Bharat / city

दूरसंचार विभाग ने शुरू की पीएम वाणी योजना, चाय की दुकान में भी मिलेगी इंटरनेट सेवा - तरंग संचार पोर्टल

दूरसंचार विभाग ने नैनीताल से पीएम वाणी योजना की शुरूआत की है. योजना के तहत चाय की दुकानों से लेकर विभिन्न स्थानों पर वाईफाई हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे, ताकि लोगों को बेहतर इंटरनेट की सुविधा दी जा सके.

nainital
नैनीताल
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:29 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 10:03 PM IST

नैनीतालः पहाड़ी क्षेत्रों में इंटरनेट का जाल बिछाने समेत सभी लोगों को इंटरनेट की सस्ती दरों पर सुविधा देने के लिए दूरसंचार विभाग के द्वारा पीएम वाणी योजना का शुभारंभ किया गया है. योजना के तहत चाय की दुकानों से लेकर विभिन्न स्थानों पर वाईफाई हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे. ताकि लोगों को बेहतर इंटरनेट की सुविधा दी जा सके.

संचार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नैनीताल के एक होटल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सीएचसी संचालकों, टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान दूरसंचार के वेस्ट यूपी वेस्ट डिप्टी डायरेक्टर जनरल संजीव अग्रवाल ने कहा कि पीएम वाणी योजना की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली से की गई थी. इस योजना के तहत अब सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचलों के लोगों को बेहतर इंटरनेट सेवा प्रदान कराना है.

दूरसंचार विभाग ने शुरू की पीएम वाणी योजना

संजीव अग्रवाल ने कहा कि पीएम वाणी योजना के तहत बेरोजगार युवा रोजगार शुरू कर सकते हैं. जिसके लिए आवेदक को सरल संचार पोर्टल लॉग इन कर आवेदन करना होगा. जिसके बाद संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग के द्वारा आवेदक को सीडॉट उपकरण के माध्यम पीडीओ केंद्र (पब्लिक डाटा ऑफिस) खोले जाएंगे. जहां से उपभोक्ता आवश्यकतानुसार उपभोक्ता को इंटरनेट सेवा प्राप्त करवा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः उद्योगों में तकनीकी उलझनों को सरल किया जाएगा, PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में बोले CM धामी

मोबाइल टावरों से नहीं फैलता रेडिएशनः कार्यक्रम के दौरान दूरसंचार विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल संजीव अग्रवाल ने कहा कि आज देश संचार क्रांति के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में कई लोग भ्रांतियां फैला रहे हैं कि मोबाइल टावर लगने से क्षेत्र में रेडिएशन का खतरा बढ़ता है, जो पूरी तरह से गलत है. संजीव अग्रवाल ने बताया विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के द्वारा मोबाइल टावरों से रेडिएशन के फैलने को लेकर शोध किया गया था, जिसमें स्पष्ट हुआ कि मोबाइल टावरों से निकलने वाले रेडिएशन मानव जाति या जीव के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक नहीं होता है. भारत में अंतरराष्ट्रीय रेडिएशन मानक की अपेक्षा 1/10 कम रेडिएशन मोबाइल टावरों से फैलता है.

ये भी पढ़ेंः BJP चुनाव प्रबंधन समिति में कद के हिसाब से मिले पद, अब अभियान समिति पर टकटकी

तरंग संचार पोर्टल से जांचः संजीव अग्रवाल ने बताया कि अगर किसी भी शख्स को अपने क्षेत्र में मोबाइल टावर से होने वाले रेडिएशन की जांच करवानी है तो तरंग संचार पोर्टल में आवेदन कर क्षेत्र में मोबाइल टावर रेडिएशन की जांच करवा सकते हैं. इसके लिए तरंग संचार पोर्टल के माध्यम से संचार मंत्रालाय के खाते में 4 हजार रुपए का भुगतान करना होगा. इसके बाद संचार निगम द्वारा एक टीम को आपके पास भेजकर मोबाइल टावर से निकलने वाले रेडिएशन की जांच करवाई जाएगी और टावर से निकलने वाले रेडिएशन की जानकारी आप तक पहुंच जाएगी.

नैनीतालः पहाड़ी क्षेत्रों में इंटरनेट का जाल बिछाने समेत सभी लोगों को इंटरनेट की सस्ती दरों पर सुविधा देने के लिए दूरसंचार विभाग के द्वारा पीएम वाणी योजना का शुभारंभ किया गया है. योजना के तहत चाय की दुकानों से लेकर विभिन्न स्थानों पर वाईफाई हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे. ताकि लोगों को बेहतर इंटरनेट की सुविधा दी जा सके.

संचार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नैनीताल के एक होटल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सीएचसी संचालकों, टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान दूरसंचार के वेस्ट यूपी वेस्ट डिप्टी डायरेक्टर जनरल संजीव अग्रवाल ने कहा कि पीएम वाणी योजना की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली से की गई थी. इस योजना के तहत अब सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचलों के लोगों को बेहतर इंटरनेट सेवा प्रदान कराना है.

दूरसंचार विभाग ने शुरू की पीएम वाणी योजना

संजीव अग्रवाल ने कहा कि पीएम वाणी योजना के तहत बेरोजगार युवा रोजगार शुरू कर सकते हैं. जिसके लिए आवेदक को सरल संचार पोर्टल लॉग इन कर आवेदन करना होगा. जिसके बाद संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग के द्वारा आवेदक को सीडॉट उपकरण के माध्यम पीडीओ केंद्र (पब्लिक डाटा ऑफिस) खोले जाएंगे. जहां से उपभोक्ता आवश्यकतानुसार उपभोक्ता को इंटरनेट सेवा प्राप्त करवा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः उद्योगों में तकनीकी उलझनों को सरल किया जाएगा, PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में बोले CM धामी

मोबाइल टावरों से नहीं फैलता रेडिएशनः कार्यक्रम के दौरान दूरसंचार विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल संजीव अग्रवाल ने कहा कि आज देश संचार क्रांति के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में कई लोग भ्रांतियां फैला रहे हैं कि मोबाइल टावर लगने से क्षेत्र में रेडिएशन का खतरा बढ़ता है, जो पूरी तरह से गलत है. संजीव अग्रवाल ने बताया विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के द्वारा मोबाइल टावरों से रेडिएशन के फैलने को लेकर शोध किया गया था, जिसमें स्पष्ट हुआ कि मोबाइल टावरों से निकलने वाले रेडिएशन मानव जाति या जीव के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक नहीं होता है. भारत में अंतरराष्ट्रीय रेडिएशन मानक की अपेक्षा 1/10 कम रेडिएशन मोबाइल टावरों से फैलता है.

ये भी पढ़ेंः BJP चुनाव प्रबंधन समिति में कद के हिसाब से मिले पद, अब अभियान समिति पर टकटकी

तरंग संचार पोर्टल से जांचः संजीव अग्रवाल ने बताया कि अगर किसी भी शख्स को अपने क्षेत्र में मोबाइल टावर से होने वाले रेडिएशन की जांच करवानी है तो तरंग संचार पोर्टल में आवेदन कर क्षेत्र में मोबाइल टावर रेडिएशन की जांच करवा सकते हैं. इसके लिए तरंग संचार पोर्टल के माध्यम से संचार मंत्रालाय के खाते में 4 हजार रुपए का भुगतान करना होगा. इसके बाद संचार निगम द्वारा एक टीम को आपके पास भेजकर मोबाइल टावर से निकलने वाले रेडिएशन की जांच करवाई जाएगी और टावर से निकलने वाले रेडिएशन की जानकारी आप तक पहुंच जाएगी.

Last Updated : Sep 30, 2021, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.