ETV Bharat / city

तीन दिन से गायब ड्राइवर का शव गहरी खाई से हुआ बरामद, कार के उड़े थे परखच्चे - नैनीताल

सरोवर नगरी के मल्लीताल में हिमालय दर्शन के पास एक कार 1500 फीट गहरी खाई में गिरी मिली. साथ ही ड्राइवर का शव भी मौके पर ही पाया गया.

कार काई में गिरी .
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 11:28 PM IST

Updated : Mar 6, 2019, 11:43 AM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी के मल्लीताल में हिमालय दर्शन के पास एक कार 1500 फीट गहरी खाई में गिरी मिली. साथ ही ड्राइवर का शव भी मौके पर ही पाया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद की से शव को खाई से बाहर निकाला. इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गये.

कार काई में गिरी .


मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर का नाम गोधन सिंग कार्की खा, जो कि नैनीताल के सोड़ गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि गोधन पिछले 3 दिनों से घर नहीं लौटा था. जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद आज उन्हें नैनीताल के पंगोट मार्ग के के पास गोधन की कार के कुछ हिस्से दिखाई दिये.


जिसके बाद उन्होंने कुछ आगे जाकर देखा तो उन्हें पास खाई में गोधन की कार दिखी. जो कि 1500 फीच गहरी खाई में गिरी थी. जिसके बाद गोधन के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

नैनीताल: सरोवर नगरी के मल्लीताल में हिमालय दर्शन के पास एक कार 1500 फीट गहरी खाई में गिरी मिली. साथ ही ड्राइवर का शव भी मौके पर ही पाया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद की से शव को खाई से बाहर निकाला. इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गये.

कार काई में गिरी .


मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर का नाम गोधन सिंग कार्की खा, जो कि नैनीताल के सोड़ गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि गोधन पिछले 3 दिनों से घर नहीं लौटा था. जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद आज उन्हें नैनीताल के पंगोट मार्ग के के पास गोधन की कार के कुछ हिस्से दिखाई दिये.


जिसके बाद उन्होंने कुछ आगे जाकर देखा तो उन्हें पास खाई में गोधन की कार दिखी. जो कि 1500 फीच गहरी खाई में गिरी थी. जिसके बाद गोधन के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Intro:स्लग-कार खाई मे गिरी 1की मौत

रिपोर्ट-गौरव जोशी

स्थान-नैनीताल

एंकर-नैनीताल के मल्लीताल मे हिमालय दर्शन के पास कार खाई मे गिरने से कार ड्राईवर की मौत हो गई,,ड्राईवर नैनीताल के सोड गावँ का रहने वाला था,जो रविवार की रात को नैनीताल से सोड अपने घर जा रहा था,,,तभी उनकी कार रस्ते मे 1500फिट गहरी खाई मे जा गिरी,,जिसमे ड्राईवर गोधन सिंग कार्की की मौके पर मौत हो गई,,,


Body:गोधन के 3दिन तक घर नही जाने के बाद परिजनो ने गोधन की खोज बीन करी तो उनको गोधन की कार के कुछ हिस्से नैनीताल पँगोट मार्ग के पास खाई मे दिखे,,जिसकी सूचना उन लोगो ने पुलिस की दी पुलिस ओर स्थानीय लोगो ने खाई मे उतर कर देखा तो गोधन का शव करीब1500फिट गहरी खाई मे पड़ा था ओर शव से थोडी दूर उसकी कार भी पडी थी,,दुर्घटना इतनी भिसण थी की कार के परखच्चे उड़ चुके थे,,,


Conclusion:वही गोधन की मौत के बाद से उसके परिवार मे कोहराम मचा हुआ है,,, गोधन अपने पीछे पत्नी, 2छोटी लडकियो और 1लडके को छोड गए है,,
वही पुलिस ने शव को खाई से निकाल कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।


बाईट-विनोद कुमार,एस डी एम, नैनीताल।
Last Updated : Mar 6, 2019, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.