नैनीतालः एक निजी कार्यक्रम में नैनीताल पहुंचे खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि उनको आजतक कोई समझ नहीं पाया, जो सम्मान उन्हें मिलना चाहिए था वो अबतक न तो भाजपा में मिला और न ही कांग्रेस में. प्रणव ने आगे कहा कि उनका वजूद उत्तराखंड के लिए नहीं बल्कि बड़े प्रदेश के लिए हैं, अगर उनको उत्तर प्रदेश से मौका मिला तो वो वहां से चुनाव लड़ेंगे, जीतेंगे और डिप्टी सीएम भी बनेंगे. वहीं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए चैंपियन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी का सम्मान नहीं होता, कांग्रेस में सभी का हाल 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना' जैसा है.
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन यहीं नहीं रुके. उन्होंने पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पर भी हमला बोला. चैंपियन का कहना है कि जिस तरह हरीश रावत ने हरिद्वार से चुनाव लड़ने के बजाय नैनीताल से चुनाव लड़ा, वो बताता है कि हरीश रावत उनके जैसे मजबूत आदमी से कितना डरते हैं. चैंपियन ने आगे कहा कि वो अपनी पत्नी देवयानी के लिए हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे थे, जिस वजह से हरीश रावत मैदान छोड़कर भाग गए.
प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि 2009 के चुनाव में हरिद्वार से हरीश रावत को उन्होंने ही जिताया था, उनके प्रयासों से ही हरीश रावत मुख्यमंत्री बन सके थे लेकिन रावत की नीतियों से नाराज होकर उन्होंने उनकी सरकार गिरा दी.
मसूरी में वो बात नहीं, जो नैनीताल में है
वहीं, राजनीति की बातों से इतर चैंपियन नैनीताल की खूबसूरती की तारीफ़ भी करते नजर आए. चैंपियन ने नैनीताल की वादियों को मसूरी से बेहतर बताया और कहा कि अगर मसूरी पहाड़ों की रानी है तो नैनीताल पहाड़ों का राजा. नैनीताल में देर शाम से जो हवाएं चलती हैं वो आशिक बना देती हैं. चैंपियन ने आगे कहा कि नैनी झील बेहद खूबसूरत है, उनका मन करता है वो शायर बन जाएं और इस पर एक शेर लिख डालें.