ETV Bharat / city

खाई में मिला युवक का शव, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - mussoorie

ख्यार्शी गांव में एक युवक की 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

खाई में गिरा युवक.
author img

By

Published : May 2, 2019, 10:05 PM IST

मसूरी: ख्यार्शी गांव में एक युवक की 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. गुरुवार सुबह पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को खाई से बाहर निकाला. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

खाई में गिरा युवक.

बताया जा रहा है कि घटना बुधवार देर शाम की है. जब एक युवक का शव खाई में देखा गया. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. लेकिन खाई काफी गहरी होने के कारण शव को देर रात तक नहीं निकाला जा सका. जिसके बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मसूरी सीविल अस्पताल भेज दिया.

वहीं, एसआई हिम्मत सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान 21 वर्षीय दीपक बहादुर थापा के रूप में हुई है. जोकि कोटद्वार का रहना वाला था और कैम्पटी क्षेत्र में ट्रक क्लीनर का काम करता था.

मसूरी: ख्यार्शी गांव में एक युवक की 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. गुरुवार सुबह पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को खाई से बाहर निकाला. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

खाई में गिरा युवक.

बताया जा रहा है कि घटना बुधवार देर शाम की है. जब एक युवक का शव खाई में देखा गया. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. लेकिन खाई काफी गहरी होने के कारण शव को देर रात तक नहीं निकाला जा सका. जिसके बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मसूरी सीविल अस्पताल भेज दिया.

वहीं, एसआई हिम्मत सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान 21 वर्षीय दीपक बहादुर थापा के रूप में हुई है. जोकि कोटद्वार का रहना वाला था और कैम्पटी क्षेत्र में ट्रक क्लीनर का काम करता था.

sir kempty fall chetra mussoorie se bahut door hai or waha se khabre arrange ki jati hai wase mere dwara sabhi khabre mojo se hi bheji jati hai kuch khabre arrange hone par mail se bhejta hu

On Thu, May 2, 2019 at 4:15 PM Uttarakhand Desk <ukddesk@etvbharat.com> wrote:
मोजों से क्यों नहीं भेज रहे हैं........

On Thu, May 2, 2019 at 3:50 PM SUNIL SONKAR <sunil.sonkar@etvbharat.com> wrote:
मसूरी कैम्पटी फाल क्षेत्र में युवक का षव बरामद
रिपोर्टर सुनील सोनकर      2.5.2019
एकंर वीओ0
मसूरी के पास पर्यटक स्थल केम्पटी फाल से एक किलोमीटर ख्यार्शी गांव के पास संदिग्ध हालत में एक नेपाली मूल के युवक का षव मुख्य मार्ग से 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि घटना बुधवार देर षाम की है जब एक युवक का षव खाई में देखा गया जिसकी सूचना कैप्मटी पुलिस को दी गई परन्तु खाई काफी गहरी होने के कारण षव को देर रात मक खाई से नही निकाला जा सका वही गुरूवार को सुबह कैम्पटी पुलिस के द्वारा एसआई हिम्मत सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगो की मदद से काफी मष्क्कत के बाद युवक का षव को खाई से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिये मसूरी सीविल अस्पताल भेजा गया। 
एसआई हिम्मत सिंह ने बताया की मृत युवक की पहचान 21 वर्शिय दीपक बहादुर थापा पुत्र नर बहादुर कोटद्वार उत्तराखण्ड का रहना वाला था वह कुछ महिनों से कैम्पटी क्षेत्र में ट्रक में कलीनर का काम करता था। उन्होने बताया की जिसकी सुचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है वह युवक खाई में कैसे पहुचा इसकी जांच की जा रही है वह मौत के क्या कारण थो वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता लग पायेगा। उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
बाईट एसआई हिम्मत सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.