मसूरी: ख्यार्शी गांव में एक युवक की 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. गुरुवार सुबह पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को खाई से बाहर निकाला. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि घटना बुधवार देर शाम की है. जब एक युवक का शव खाई में देखा गया. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. लेकिन खाई काफी गहरी होने के कारण शव को देर रात तक नहीं निकाला जा सका. जिसके बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मसूरी सीविल अस्पताल भेज दिया.
वहीं, एसआई हिम्मत सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान 21 वर्षीय दीपक बहादुर थापा के रूप में हुई है. जोकि कोटद्वार का रहना वाला था और कैम्पटी क्षेत्र में ट्रक क्लीनर का काम करता था.