उत्तराखंड मौसम विभाग ने 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश की सभांवना जताई है.
मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात चली तेज आंधी और बर्फबारी ने जमकर कहर बरपाया. तेज आंधी से जहां कई घरों की छतें उड़ गईं तो वहीं मसूरी क्लब होटल के पास एक पेड़ गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
पढ़ें- उत्तराखंड बोर्ड: नकलविहीन व पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए शिक्षा विभाग ने कसी कमर
मसूरी में देर रात जमकर बर्फबारी होने से जहां होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए है. वहीं तेज आंधी में कई घरों की छतें उड़ गईं. मसूरी क्लब होटल के पास एक पेड़ टूट कर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
जानकारी देते स्थानीय निवासी
उत्तराखंड मौसम विभाग ने 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश की सभांवना जताई है.