मसूरी: टिहरी में हुए स्कूल वैन हादसे में 10 मासूमों की जान चली गई, जिसके बाद से ही प्रदेशभर में शोक का माहौल है. वहीं घटना के बाद मसूरी में भी कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और मोमबत्ती जलाकर मृत छात्रों को श्रद्धांजलि दी.
वहीं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की भी मांग की. वहीं मृत बच्चों के परिवार के लिए उचित मुआवजे की भी मांग की गई.
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल सहित अन्य स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से पहाड़ी क्षेत्रों में वाहनों के ओवरलोडिंग को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की.