मसूरी: मातृशक्ति संस्था द्वारा 'एक शाम जनता के नाम' कार्यक्रम मसूरी नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर संस्था से जुड़े स्मृति हरी सीजू जैन, मोनिका अग्रवाल, पूनम जुनेजा, रूबी गर्ग ने डीजी लॉ एंड ऑर्डर का मोमेंटो और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया.
इस कार्यक्रम में मसूरी की विभिन्न संस्थाओं ने मसूरी में यातायात व्यवस्था, युवाओं में बढ़ते ड्रग्स के चलन, यातायात नियमों के पालन, मसूरी-देहरादून मार्ग पर दुकानों और ढ़ाबों से लगने वाले जाम और मसूरी में यातायात पुलिस की नियुक्ति की बात डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के सामने रखी. इस दौरान मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने भी मसूरी की यातायात की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक सिस्टम को लागू करने के साथ मसूरी के वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने का सुझाव दिया. सभासद जसबीर कौर ने मसूरी की मुख्य सड़क के किनारे खड़े वाहनों से होने वाली समस्या के बारे में बताया. इस मौके पर मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मसूरी में बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए जल्द 3 पार्किंग के निर्माण करवाए जाने की बात कही.
पढ़ें: एक बार फिर चर्चा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, इस बार दो किशोरियों से जुड़ा है पूरा वाकया
वहीं, डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के तहत आए सुझावों से मसूरी की व्यवस्था को सुधारने में काफी मदद मिलेगी. मसूरी की यातायात को सुचारु रखने के लिए बनाए जाने वाले प्लान में इन सुझावों को शामिल किया जाएगा. जिससे देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. साथ ही कहा कि उत्तराखंड में युवाओं में नशे की लत काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में पुलिस विभाग द्वारा स्पेशल सेल का गठन कर सप्लाई करने वाले से लेकर उसको खरीदने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.