मसूरी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन के आखिरी दिन देहरादून की महत्वपूर्ण मसूरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने पर्चा दाखिल किया. गणेश जोशी कार्यकर्ताओं के भारी लाव लश्कर के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. अपनी जीत के विश्वास से लबरेज बीजेपी के सिटिंग विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वह पूरे 5 साल 365 दिन अपने क्षेत्रवासियों के बीच जन सरोकार के मुद्दे और विकास कार्य योजनाओं को लेकर डटे रहे.
गणेश जोशी ने कहा कि ऐसे में उन्हें पूर्ण रूप से विश्वास है कि इस बार वह पहले से अधिक रिकॉर्डतोड़ 21 हजार मतों से विजय का परचम लहराने जा रहे हैं. इतना ही नहीं जोशी ने कहा कि भाजपा के नारे 60 के पार की उन्हीं की मसूरी विधानसभा सीट से शुरुआत होगी.
स्केटिंग रिंक, धनौल्टी मार्ग और स्टेडियम प्राथमिकता: मसूरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में स्केटिंग रिंक, धनौल्टी मोटर मार्ग और स्टेडियम निर्माण उनकी प्राथमिकता में शामिल होंगे. गणेश जोशी ने यह भी माना कि उनका विधानसभा क्षेत्र देश विदेश में एक अलग पहचान रखने वाला पर्यटन स्थल है. ऐसे में बहुत सारे ऐसे विकास कार्य कार्य हैं जो पर्यटन के लिहाज से अभी होने बाकी हैं. ऐसे में आगामी दिनों में जीत का परचम लहराने के बाद वह अपने क्षेत्रवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए मसूरी को पर्यटन क्षेत्र में एक और पहचान दिलाने के लिए स्केटिंग रिंक को फिर से तैयार करवाएंगे.
ये भी पढ़ें: भगवान रुद्रनाथ की नगरी रुद्रप्रयाग पहुंचे शाह, रुद्रनाथ मंदिर में पूजा के बाद की डोर-टू-डोर कैंपेनिंग
मसूरी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गणेश जोशी ने कहा कि उनकी आने वाली प्राथमिकताएं मसूरी में एक स्टेडियम, धनौल्टी पर्यटन स्थल के सड़क मार्ग को सुगम बनाने की हैं. जिसके चलते धनौल्टी की दूरी 40 किलोमीटर कम हो जाएगी. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
कांग्रेस की गोदावरी थापली से जोशी का सीधा मुकाबला: वहीं, भाजपा के गणेश जोशी का सीधा मुकाबला कांग्रेस की तरफ से महिला प्रत्याशी गोदावरी थापली से है. थापली ने जोशी से एक दिन पहले अपना नामांकन दाखिल करवाया है. नॉमिनेशन के दौरान ईटीवी भारत ने कांग्रेस की महिला प्रत्याशी गोदावरी थापली से बातचीत की और उनसे पूछा कि क्या वो गणेश जोशी को बड़ी चुनौती मानती हैं? जिस पर उनका जवाब था कि गणेश जोशी सियासी गलियारों में बड़े नेता जरूर हो सकते हैं लेकिन उनके लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं हैं. धरातल पर उनकी स्थिति क्या है इस बात से मसूरी विधानसभा की जनता अच्छे से वाकिफ हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए गोदावरी थापली ने कहा कि, मसूरी विधानसभा में 90 फीसदी ऐसे काम हैं जो कांग्रेस के कार्यकाल में स्वीकृत कराए गए थे लेकिन उन पर श्रेय लेते हुए गणेश जोशी ने अपनी वाहवाही लूटी है. इसके अलावा गोदावरी थापली ने ये भी कहा कि गणेश जोशी को बड़ा नेता बनाने वाली भी मसूरी की जनता ही है. लेकिन ये एक बार फिर से परीक्षा का समय है और पिछले 5 सालों में उनके उदासीन रवैया का जवाब जनता जरूर देगी.
गौर हो कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा. उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटें जीतकर उत्तराखंड में सरकार बनाई थी.