काशीपुर: किलाबली गांव में सड़कों पर पानी जमा होने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर धान बोकर विरोध प्रदर्शन किया. जसपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण और मरम्मत को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में डंपर की आवाजाही पर भी रोक लगाने की मांग की. वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम सुंदर लाल ने कहा कि बजट के अभाव में सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है.
बता दें कि क्षेत्र में डंपरों की आवाजाही के कारण सड़कों में गड्ढें बन गए हैं. जिसमें बरसात के समय में पानी भर जाता है. जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के मरम्मत और निर्माण के लिए कई बार अधिकारियों से मांग की गई. लेकिन बजट के अभाव का हवाला देकर टाल दिया जाता है.
पढ़ें: 5 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, किसानों को लागत निकालने के भी पड़े लाले
इस दौरान विधायक आदेश चौहान ने मौके पर एसडीएम सुन्दर लाल को भी बुला लिया. उनके आते ही ग्रामीणों ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई. जिसके बाद एसडीएम सुंदर लाल ने कहा कि बजट न होने के कारण इस सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. साथ ही जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए.