काशीपुर: आधुनिक दौर और जागरुकता को लेकर अभियान चलाए जाने के बाद भी समाज में बाल विवाह जैसी कुरीतियां सामने आ रही हैं. आज भी कम उम्र में ही बेटियों की शादी कर दी जाती है. ऐसा ही एक मामला काशीपुर कोतवाली में सामने आया है जहां शादी के दो माह बाद प्रेमी संग फरार हुई नवविवाहिता ने बरामदगी के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान देकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
दरअसल, पूरा मामला जनपद के कुंडेश्वरी के ग्राम हरीनगर का है. यहां के निवासी ने करीब दो माह पूर्व अपनी पुत्री का विवाह यूपी के जिला संभल के पेटिया निवासी गौरव चौधरी के बेटे मित्रपाल के साथ किया था. बीते रक्षा बंधन के पर्व पर गौरव अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल आया था.
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी आपदा: सब कुछ गंवा चुके ग्रामीणों को सता रही रोजी-रोटी की चिंता
इस दौरान 17 अगस्त शनिवार को अपने घर वापस जाते समय अचानक शौच के बहाने गई उसकी पत्नी गायब हो गई. काफी खोजबीन के बाद गौरव चौधरी ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की तहरीर काशीपुर कोतवाली में दी. साथ ही हरीनगर निवासी बिट्टू पर अपनी पत्नी को भगाने का आरोप भी लगाया. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिट्टू व फरार नवविवाहिता को हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें: रुड़की में फ्लैट के नाम पर व्यापारी से 20 लाख की ठगी, आरोपी फरार
नवविवाहिता को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां नवविवाहिता ने खुद को नाबालिग बताया. साथ ही बताया कि उसका विवाह उसकी मर्जी के खिलाफ किया गया था. पुलिस ने नवविवाहिता के बयान पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम में गौरव व नवविवाहिता पक्ष के घरवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही इस मामले में आरोपी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.