काशीपुर: शहर की सीपीयू की टीम सड़कों पर खाक छान रही एक विदेशी महिला के लिए देवदूत साबित हुई. दरअसल बनवसा से पैदल चलकर हरिद्वार के लिए जा रही एक विदेशी महिला की रास्ते से गुजर रही सीपीयू की टीम ने मदद की.
बता दें कि काशीपुर में पटरी से उतर चुकी यातायात व्यवस्था अब पटरी पर आती दिख रही है. इसका एक उदाहरण शहर की सड़क पर जा रही एक विदेशी महिला की मदद के लिए उतरी सीपीयू की टीम ने पेश किया. यहां पर तैनात सीपीयू के जवान बुधवार शाम जसपुर रोड स्थित बैलजुड़ी मोड़ के पास चेकिंग करने के बाद वापस काशीपुर की तरफ लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें: सरोवर नगरी में पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन रहा बकिंघम पैलेस, 2018 में पहुंचे थे 22 हजार सैलानी
तभी टीम को नए ढेला पुल के पास एक विदेशी महिला पैदल जसपुर की तरफ जाती दिखी. जिसके बाद पूछताछ करने पर पता चला कि वह महिला पोलैंड की रहने वाली है और बनवसा से ऋषिकेश के लिए निकली थी. जानकारी के अनुसार महिला नेपाल गई थी और नेपाल से वापसी करने के बाद उसके पास पैसे नहीं थे जिसके कारण वह बनबसा से पैदल ही काशीपुर पहुंच गई.
उसी दौरान सीपीयू के एसआई प्रकाश चंद, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह जो कि वेल्यूडी मोड़ पर ड्यूटी में मुस्तैद थे. उन्होंने बताया कि विदेशी महिला ने आकर मदद मांगी और किराए के पैसे न होने की बात कही. जिसके बाद महिला को रोडवेज बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया.