ETV Bharat / city

काशीपुर: CPU की टीम ने विदेशी महिला को दिया सहारा - विदेशी महिला को दिया सहारा

काशीपुर के जसपुर रोड पर तैनात सीपीयू की टीम एक विदेशी महिला के लिए देवदूत साबित हुई. दरअसल सीपीयू के जवानों ने पैदल जा रही महिला की मदद कर उसको अपने गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य किया.

विदेशी महिला के लिए सिटी पेट्रोलिंग यूनिट बनी देवदूत.
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 9:07 AM IST

काशीपुर: शहर की सीपीयू की टीम सड़कों पर खाक छान रही एक विदेशी महिला के लिए देवदूत साबित हुई. दरअसल बनवसा से पैदल चलकर हरिद्वार के लिए जा रही एक विदेशी महिला की रास्ते से गुजर रही सीपीयू की टीम ने मदद की.

बता दें कि काशीपुर में पटरी से उतर चुकी यातायात व्यवस्था अब पटरी पर आती दिख रही है. इसका एक उदाहरण शहर की सड़क पर जा रही एक विदेशी महिला की मदद के लिए उतरी सीपीयू की टीम ने पेश किया. यहां पर तैनात सीपीयू के जवान बुधवार शाम जसपुर रोड स्थित बैलजुड़ी मोड़ के पास चेकिंग करने के बाद वापस काशीपुर की तरफ लौट रहे थे.

यह भी पढ़ें: सरोवर नगरी में पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन रहा बकिंघम पैलेस, 2018 में पहुंचे थे 22 हजार सैलानी

तभी टीम को नए ढेला पुल के पास एक विदेशी महिला पैदल जसपुर की तरफ जाती दिखी. जिसके बाद पूछताछ करने पर पता चला कि वह महिला पोलैंड की रहने वाली है और बनवसा से ऋषिकेश के लिए निकली थी. जानकारी के अनुसार महिला नेपाल गई थी और नेपाल से वापसी करने के बाद उसके पास पैसे नहीं थे जिसके कारण वह बनबसा से पैदल ही काशीपुर पहुंच गई.

उसी दौरान सीपीयू के एसआई प्रकाश चंद, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह जो कि वेल्यूडी मोड़ पर ड्यूटी में मुस्तैद थे. उन्होंने बताया कि विदेशी महिला ने आकर मदद मांगी और किराए के पैसे न होने की बात कही. जिसके बाद महिला को रोडवेज बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

काशीपुर: शहर की सीपीयू की टीम सड़कों पर खाक छान रही एक विदेशी महिला के लिए देवदूत साबित हुई. दरअसल बनवसा से पैदल चलकर हरिद्वार के लिए जा रही एक विदेशी महिला की रास्ते से गुजर रही सीपीयू की टीम ने मदद की.

बता दें कि काशीपुर में पटरी से उतर चुकी यातायात व्यवस्था अब पटरी पर आती दिख रही है. इसका एक उदाहरण शहर की सड़क पर जा रही एक विदेशी महिला की मदद के लिए उतरी सीपीयू की टीम ने पेश किया. यहां पर तैनात सीपीयू के जवान बुधवार शाम जसपुर रोड स्थित बैलजुड़ी मोड़ के पास चेकिंग करने के बाद वापस काशीपुर की तरफ लौट रहे थे.

यह भी पढ़ें: सरोवर नगरी में पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन रहा बकिंघम पैलेस, 2018 में पहुंचे थे 22 हजार सैलानी

तभी टीम को नए ढेला पुल के पास एक विदेशी महिला पैदल जसपुर की तरफ जाती दिखी. जिसके बाद पूछताछ करने पर पता चला कि वह महिला पोलैंड की रहने वाली है और बनवसा से ऋषिकेश के लिए निकली थी. जानकारी के अनुसार महिला नेपाल गई थी और नेपाल से वापसी करने के बाद उसके पास पैसे नहीं थे जिसके कारण वह बनबसा से पैदल ही काशीपुर पहुंच गई.

उसी दौरान सीपीयू के एसआई प्रकाश चंद, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह जो कि वेल्यूडी मोड़ पर ड्यूटी में मुस्तैद थे. उन्होंने बताया कि विदेशी महिला ने आकर मदद मांगी और किराए के पैसे न होने की बात कही. जिसके बाद महिला को रोडवेज बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

Intro:Summary- काशीपुर में पटरी से उतर चुकी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सड़कों पर उतरी सीपीयू की टीम काशीपुर में सड़कों पर खाक छान रही एक विदेशी महिला के लिए देवदूत साबित हुई जब बनवासा से पैदल चलकर हरिद्वार के लिए पैदल जा रही एक विदेशी महिला को रास्ते से गुजर रही सीपीयू की टीम के द्वारा हरिद्वार की रोडवेज बस में बैठा कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया

एंकर- काशीपुर में पटरी से उतर चुकी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सड़कों पर उतरी सीपीयू की टीम काशीपुर में सड़कों पर खाक छान रही एक विदेशी महिला के लिए देवदूत साबित हुई जब बनवासा से पैदल चलकर हरिद्वार के लिए पैदल जा रही एक विदेशी महिला को रास्ते से गुजर रही सीपीयू की टीम के द्वारा हरिद्वार की रोडवेज बस में बैठा कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

Body:वीओ- दरअसल काशीपुर में तैनात सीपीयू के जवान आज शाम जसपुर रोड स्थित बैलजुड़ी मोड़ के पास चेकिंग करने के बाद वापस काशीपुर की तरफ लौट रहे थे कि नए ढेला पुल के पास एक विदेशी महिला उन्हें पैदल जसपुर की तरफ जाती दिखाई दी। जिसके बाद पूछताछ करने पर पता चला कि वह महिला पोलैंड की रहने वाली है और बनबसा से ऋषिकेश के लिए पैदल निकली थी। जिसके बाद और मालूम करने पर उसने बताया कि वह पोलैंड निवासी महिला है जोकि नेपाल गई थी और नेपाल से वापसी करने के बाद उसके पास पैसे नहीं थे और बनबसा से पैदल ही काशीपुर पहुंच गई। इस दौरान सीपीयू के s.i. प्रकाश चंद, एसआई गोधन सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल गिरधर सिंह जो कि वेल्यूडी मोड़ पर ड्यूटी में मुस्तैद थे उक्त महिला के यह बताने पर कि मेरे पास किराए के लिए पैसे नहीं है मुझे हरिद्वार जाना है तो सभी के द्वारा उक्त महिला को रोडवेज की बस संख्या UK07 PA 4127 में बैठाया तथा किराया देकर उसे गन्तव्य के लिए रवाना किया। विदेशी महिला ने सीपीयू कर्मियों को अपना नाम डोफोटा डेेनियलेसका जेनुस्ज़ और पता राडोम्सको 97-500 पोलैंड बताया। उसने इस दौरान सीपीयू कर्मियों को अपना नंबर भी दिया जोकि +48 790590266 दिया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.