काशीपुर: शहर के स्कूलों में छुट्टी होने और छात्रों के ट्यूशन जाने के समय सिटी पेट्रोलिंग यूनिट यानी सीपीयू द्वारा स्कूलों के बाहर चेकिंग करने का सिलसिला लगातार जारी है.
3 दिन पहले भी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के बाहर छुट्टी के समय सीपीयू टीम ने मनचलों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया था. जिससे कॉलेज के बाहर मनचलों में हड़कंप मच गया था.
इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए सीपीयू की टीम ने गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज और जेल रोड पर सघन अभियान चलाया. इस दौरान सीपीयू की इस कार्यप्रणाली से खुश गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि इस अभियान के बाद उन्हें रास्ते में मिलने वाले मनचलों से निजात मिल पाएगी.
यह भी पढ़ें: पांडवों के विदाई का पल कर गया भावुक, पश्वों के फेंके फलों से मिलता है 'फल'
छात्राओं का कहना है कि जो लोग स्कूल आते-जाते समय उनका पीछा करते हुए उन पर फब्तियां कसते हैं, वो अब गायब हैं. वहीं कॉलेज के पास सीपीयू टीम ने दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी मनचलों को रोककर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की. इसपर स्कूली छात्राओं के मुंह से असहज ही थैंक यू सीपीयू अंकल निकल पड़ा.