ETV Bharat / city

CPU टीम ने कसा मनचलों पर शिकंजा, स्कूली छात्राओं ने कहा- THANK YOU - गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज

शहर में मनचलों पर शिकंजा कसा जा रहा है. सिटी पेट्रोलिंग यूनिट लगातार अराजक तत्वों पर कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
मनचलों के खिलाफ की सीपीयू टीम ने चेकिंग.
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 3:26 PM IST

काशीपुर: शहर के स्कूलों में छुट्टी होने और छात्रों के ट्यूशन जाने के समय सिटी पेट्रोलिंग यूनिट यानी सीपीयू द्वारा स्कूलों के बाहर चेकिंग करने का सिलसिला लगातार जारी है.
3 दिन पहले भी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के बाहर छुट्टी के समय सीपीयू टीम ने मनचलों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया था. जिससे कॉलेज के बाहर मनचलों में हड़कंप मच गया था.

इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए सीपीयू की टीम ने गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज और जेल रोड पर सघन अभियान चलाया. इस दौरान सीपीयू की इस कार्यप्रणाली से खुश गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि इस अभियान के बाद उन्हें रास्ते में मिलने वाले मनचलों से निजात मिल पाएगी.

मनचलों के खिलाफ अभियान.

यह भी पढ़ें: पांडवों के विदाई का पल कर गया भावुक, पश्वों के फेंके फलों से मिलता है 'फल'

छात्राओं का कहना है कि जो लोग स्कूल आते-जाते समय उनका पीछा करते हुए उन पर फब्तियां कसते हैं, वो अब गायब हैं. वहीं कॉलेज के पास सीपीयू टीम ने दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी मनचलों को रोककर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की. इसपर स्कूली छात्राओं के मुंह से असहज ही थैंक यू सीपीयू अंकल निकल पड़ा.

काशीपुर: शहर के स्कूलों में छुट्टी होने और छात्रों के ट्यूशन जाने के समय सिटी पेट्रोलिंग यूनिट यानी सीपीयू द्वारा स्कूलों के बाहर चेकिंग करने का सिलसिला लगातार जारी है.
3 दिन पहले भी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के बाहर छुट्टी के समय सीपीयू टीम ने मनचलों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया था. जिससे कॉलेज के बाहर मनचलों में हड़कंप मच गया था.

इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए सीपीयू की टीम ने गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज और जेल रोड पर सघन अभियान चलाया. इस दौरान सीपीयू की इस कार्यप्रणाली से खुश गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि इस अभियान के बाद उन्हें रास्ते में मिलने वाले मनचलों से निजात मिल पाएगी.

मनचलों के खिलाफ अभियान.

यह भी पढ़ें: पांडवों के विदाई का पल कर गया भावुक, पश्वों के फेंके फलों से मिलता है 'फल'

छात्राओं का कहना है कि जो लोग स्कूल आते-जाते समय उनका पीछा करते हुए उन पर फब्तियां कसते हैं, वो अब गायब हैं. वहीं कॉलेज के पास सीपीयू टीम ने दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी मनचलों को रोककर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की. इसपर स्कूली छात्राओं के मुंह से असहज ही थैंक यू सीपीयू अंकल निकल पड़ा.

Intro:


Summary-काशीपुर में 3 दिन पहले मनचलों के खिलाफ पुलिस और सीपीयू के द्वारा चलाया गया अभियान और जोर पकड़ता जा रहा है। स्कूलों के खोलने और छुट्टी के समय सीपीयू के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे स्कूल टाइम पर छात्राओं को परेशान करने वाले मनचलों के अरमानों पर पानी फिर गया है।
एंकर- काशीपुर में 3 दिन पहले मनचलों के खिलाफ पुलिस और सीपीयू के द्वारा चलाया गया अभियान और जोर पकड़ता जा रहा है। स्कूलों के खोलने और छुट्टी के समय सीपीयू के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे स्कूल टाइम पर छात्राओं को परेशान करने वाले मनचलों के अरमानों पर पानी फिर गया है।
Body:वीओ- काशीपुर के स्कूलों के समय और ट्यूशन के समय सिटी पेट्रोलिग यूनिट यानी सीपीयू के द्वारा स्कूलों के बाहर चेकिंग करने का सिलसिला लगातार जारी है। जिससे स्कूली छत्राओं के मुंह से असहज ही निकला। थैंक यू सीपीयू अंकल। आपको बताते चलें कि 3 दिन पूर्व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के बाहर छुट्टी के समय सीपीयू टीम ने मनचलों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया था, जिससे राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के बाहर अपने अरमान लेकर आने वाले मनचलों में हड़कंप मच गया था। आज इसे अभियान को आगे बढ़ाते हुए सीपीयू की टीम ने गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा जेल रोड पर सघन अभियान चलाया। इस दौरान सीपीयू की इस कार्यप्रणाली से खुश गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि इस अभियान के बाद उन्हें रास्ते में मिलने वाले मनचलों से निजात मिल पाएगी जाकी स्कूल आते समय तथा स्कूल से जाते समय उनका पीछा करते हुए उन पर फब्तियां कसते हैं। श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास सीपीयू की टीम ने दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी आने वाले मनचले लड़कों की बाइक को किनारे लगवाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की।
बाइट- सेजल यादव, स्कूली छात्रा
बाइट- ईशा सैफ़ी, स्कूली छात्रा
बाइट- नेहा,स्कूली छात्राConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.