ETV Bharat / city

लोन के नाम पर युवक से ठगे लाखों रुपए, तीन पर मुकदमा

जसपुर में एक ठग गिरोह ने लोन देने के बहाने एक युवक से लाखों रुपए ठग लिए . पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

लोन के नाम पर ठगी.
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 6:51 PM IST

जसपुर: नगर के गुजरातियान लक्ष्मीनगर में रहने वाले एक युवक से ठग गिरोह ने साढे तीन लाख रुपए ठग लिए. ठगों ने लोन देने के नाम पर युवक से ठगी की. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन कर दिया है.

लोन के नाम पर ठगी.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित संजीव कुमार यूपी के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के ग्राम मुनीमपुर का रहने वाला है. जोकि पिछले तीन साल जसपुर के मोहल्ला गुजरातियान लक्ष्मीनगर में किराए पर रह रहा है. फरवरी 2019 में संजीव को पंकज नाम के व्यक्ति की दिल्ली से कॉल आता है और उसे लोन संबंधी जानकारी दी जाती है. इसके बाद पंकज ने संजीव की बात राजकुमार शेखावत और संदीप गिल नामक के व्यक्ति से कराई. इन लोगों ने संजीव को एक बीमा कंपनी के नाम पर झांसे में लिया और एक लाख रुपए का चेक, पैनकार्ड और आधार कार्ड आदि नोएडा में बताए स्थान पर मंगवाए.

पढ़ें: डीएलएड परीक्षा के नियमों में फेरबदल, परीक्षार्थियों को मिलेगा फायदा

इसके बाद आरोपियों ने संजीव को एक पॉलिसी बनाकर भेजी. जिसमें 6 महीने की प्रीमियम की बजाय वार्षिक प्रीमियम पॉलिसी दर्ज होने की गलती बताकर दोबारा एक लाख रुपए गुजरात में किसी महिला के खाते में डलवा लिए. ठगों ने संजीव से सर्विस चार्ज और अन्य कई चार्ज बताकर उससे साढे़ तीन लाख रुपए एकाउंट में जमा करा लिए और सितंबर में लोन देने का वादा किया.

उधर, सितंबर में लोन न मिलने पर संजीव ने दिए गए मोबाइल पर कॉल की तो गिरधारी नाम के व्यक्ति ने फोन उठाया. गिरधारी ने बताया कि वे सभी लोग फर्जी थे और कंपनी ने उनको निकाल दिया है. संजीव का कहना है कि अब गिरधारी लोन दिलाने के नाम पर रुपए की डिमांड कर रहा है.

वहीं, जसपुर कोतवाल उमेद सिंह दानू ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जसपुर: नगर के गुजरातियान लक्ष्मीनगर में रहने वाले एक युवक से ठग गिरोह ने साढे तीन लाख रुपए ठग लिए. ठगों ने लोन देने के नाम पर युवक से ठगी की. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन कर दिया है.

लोन के नाम पर ठगी.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित संजीव कुमार यूपी के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के ग्राम मुनीमपुर का रहने वाला है. जोकि पिछले तीन साल जसपुर के मोहल्ला गुजरातियान लक्ष्मीनगर में किराए पर रह रहा है. फरवरी 2019 में संजीव को पंकज नाम के व्यक्ति की दिल्ली से कॉल आता है और उसे लोन संबंधी जानकारी दी जाती है. इसके बाद पंकज ने संजीव की बात राजकुमार शेखावत और संदीप गिल नामक के व्यक्ति से कराई. इन लोगों ने संजीव को एक बीमा कंपनी के नाम पर झांसे में लिया और एक लाख रुपए का चेक, पैनकार्ड और आधार कार्ड आदि नोएडा में बताए स्थान पर मंगवाए.

पढ़ें: डीएलएड परीक्षा के नियमों में फेरबदल, परीक्षार्थियों को मिलेगा फायदा

इसके बाद आरोपियों ने संजीव को एक पॉलिसी बनाकर भेजी. जिसमें 6 महीने की प्रीमियम की बजाय वार्षिक प्रीमियम पॉलिसी दर्ज होने की गलती बताकर दोबारा एक लाख रुपए गुजरात में किसी महिला के खाते में डलवा लिए. ठगों ने संजीव से सर्विस चार्ज और अन्य कई चार्ज बताकर उससे साढे़ तीन लाख रुपए एकाउंट में जमा करा लिए और सितंबर में लोन देने का वादा किया.

उधर, सितंबर में लोन न मिलने पर संजीव ने दिए गए मोबाइल पर कॉल की तो गिरधारी नाम के व्यक्ति ने फोन उठाया. गिरधारी ने बताया कि वे सभी लोग फर्जी थे और कंपनी ने उनको निकाल दिया है. संजीव का कहना है कि अब गिरधारी लोन दिलाने के नाम पर रुपए की डिमांड कर रहा है.

वहीं, जसपुर कोतवाल उमेद सिंह दानू ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Intro:summary_ठग गिरोह ने एकबार फिर लोन दिलाने के बहाने एक युवक को लाखों का चुना लगा दिया।पुलिस मामले की जाॅच कर रही हे।

एंकर-जसपुर मे एक युवक से लोन केनाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया हे।पुलिस ने पीडित की तहरीर पर चारसौबीसी का मुकदमा कायम कर जाॅच षुरू कर दी हे।साथ ही आरोपीयों की धडपकड को टीम का गठन भी किया हे।Body:वीओं-यूपी के मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा के ग्राम मुनीमपुर निवासी पीडित संजीव कुमार ने कहा हे कि पिछले तीन वर्षों से मोहल्ला गुजरातियान लक्ष्मीनगर में किराये पर रह रहे हैं। फरवरी में पंकज नाम के व्यक्ति ने दिल्ली से उसके मोबाइल पर काल उसे लोन संबधी जानकारी दी। इसके बाद पंकज ने राजकुमार शेखावत और संदीप गिल नामक व्यक्ति से बात करायी। इन लोगों ने उसे झांसे में लेकर एक बीमा कंपनी के नाम का एक लाख रुपये का चेक और पैनकार्ड, आधार कार्ड आदि नोएडा में बताये स्थान पर मंगाये। वहां से पॉलिसी बनकर आ गयी। इसमें छमाही प्रीमियम की बजाय वार्षिक प्रीमियम पॉलिसी में दर्ज करा दी गई। यह कहते हुये कि गलती हो गई है, एक लाख रुपये गुजरात में किसी महिला के खाते में डलवा लिए।

उक्त ठगों ने संजीव से सर्विस चार्ज एवं अन्य कई मदों उससे साढे़ तीन लाख रुपये एकाउंट में जमा करा लिए। सितंबर में लोन देने का वादा किया। लोन न मिलने की दशा में संजीव ने दिए गए मोबाइल पर काल की तो गिरधारी नाम के व्यक्ति ने फोन बताया कि वो सब लोग फर्जी थे कंपनी ने उनको निकाल दिया है। अब गिरधारी लोन दिलाने के नाम पर रुपये की डिमांड कर रहा है। कोतवाल उमेद सिंह दानू ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बाईट- उमेद सिंह दानू, कोतवाल जसपुर।Conclusion:ठगी का नगर मे यह पहला मामला नही इस पूर्व भी कभी लोन तो कभी इनाम निकलने का झांसा देकर कई लोग ठगी काषिकार हो चुके हें।पुलिस प्रषासन इन लोगोंपर कार्यवाही कीबात तो करताहे परन्तु इस गिरोह तक पहुॅच नही सका हे।जिस कारण आये दिन लोगा ठगे जारहे हें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.