जसपुर: नगर में छः माह पहले लाखों की लागत से बने लिंक रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. जिससे आए दिन इस सड़क पर हादसे होते रहते हैं. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
आपको बता दें कि महज छः माह पहले ही लाखों की लागत से जसपुर के एनएच 74 को जोड़ने वाले भूतपुरी लिंक मार्ग का निर्माण किया गया था. लेकिन पहली ही बरसात में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. जिसके चलते आए-दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़े: मदर्स डे के दिन मां बनी चार महिलाएं, खुशी से झूम उठे परिजन
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटिया सामग्री से सड़क का निर्माण किया गया है. जिससे मात्र 6 माह में ही सड़क खराब हो गई है. साथ ही कहा कि उन्हें इस रास्ते से आवागमन करने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
रास्ते के गड्ढों के कारण आए दिन जाम भी लग जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक से लेकर प्रशासन तक सभी से इस मामले के बारे में परेशानी बताई है. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.
एसडीएम सुन्दर सिंह का कहना है कि लिंक मार्ग से संबंधित विभागों को मार्गों का सत्यापन करके दुरस्त कराने को निर्देश दिए गए है.