ETV Bharat / city

6 माह पहले बनी भूतपूरी लिंक रोड पर बने गड्ढे हादसों को दे रहे न्योता

लाखों की लागत से बने लिंक मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. जिससे आए दिन इस सड़क पर हादसे होते रहते हैं. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

भूतपूरी लिंक रोड़ के गड्ढे जिनके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
author img

By

Published : May 14, 2019, 3:34 PM IST

जसपुर: नगर में छः माह पहले लाखों की लागत से बने लिंक रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. जिससे आए दिन इस सड़क पर हादसे होते रहते हैं. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

जानकारी देते स्थानीय और एसडीएम सुन्दर सिंह.

आपको बता दें कि महज छः माह पहले ही लाखों की लागत से जसपुर के एनएच 74 को जोड़ने वाले भूतपुरी लिंक मार्ग का निर्माण किया गया था. लेकिन पहली ही बरसात में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. जिसके चलते आए-दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़े: मदर्स डे के दिन मां बनी चार महिलाएं, खुशी से झूम उठे परिजन

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटिया सामग्री से सड़क का निर्माण किया गया है. जिससे मात्र 6 माह में ही सड़क खराब हो गई है. साथ ही कहा कि उन्हें इस रास्ते से आवागमन करने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

रास्ते के गड्ढों के कारण आए दिन जाम भी लग जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक से लेकर प्रशासन तक सभी से इस मामले के बारे में परेशानी बताई है. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.

एसडीएम सुन्दर सिंह का कहना है कि लिंक मार्ग से संबंधित विभागों को मार्गों का सत्यापन करके दुरस्त कराने को निर्देश दिए गए है.

जसपुर: नगर में छः माह पहले लाखों की लागत से बने लिंक रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. जिससे आए दिन इस सड़क पर हादसे होते रहते हैं. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

जानकारी देते स्थानीय और एसडीएम सुन्दर सिंह.

आपको बता दें कि महज छः माह पहले ही लाखों की लागत से जसपुर के एनएच 74 को जोड़ने वाले भूतपुरी लिंक मार्ग का निर्माण किया गया था. लेकिन पहली ही बरसात में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. जिसके चलते आए-दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़े: मदर्स डे के दिन मां बनी चार महिलाएं, खुशी से झूम उठे परिजन

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटिया सामग्री से सड़क का निर्माण किया गया है. जिससे मात्र 6 माह में ही सड़क खराब हो गई है. साथ ही कहा कि उन्हें इस रास्ते से आवागमन करने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

रास्ते के गड्ढों के कारण आए दिन जाम भी लग जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक से लेकर प्रशासन तक सभी से इस मामले के बारे में परेशानी बताई है. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.

एसडीएम सुन्दर सिंह का कहना है कि लिंक मार्ग से संबंधित विभागों को मार्गों का सत्यापन करके दुरस्त कराने को निर्देश दिए गए है.

Intro:एंकर -जसपुर मे सरकार की जीरों टोर्लेंस केदावों को सराकर के मातेहत ही पलीता लगाते नजर आरहे हैं।महज छः माह पूर्व लाखों की लगा से बना लिंक मार्ग अब गडडों मे तबदील हो चला हे।मुदद के बाद बना यह लिंक मार्ग जहाॅ स्थानीय लोगों को टेंषन दे रहा हे वहीं राहगीरों के लिये आफत बना हुआ हे।जब कि यह लिंक मार्ग हावे को जोडकर देहरादून के सफर को आसान बनाता हे वहीं हर रोज इसी लिंक मार्ग से वीआईपी ऐव नेताओं का भी गुजर होता हे बावजूद इस के आज भी हालत जस की तस बनी हुई हे।Body:वीओं-जसपुर के एनएच 74 को जोडने वाले भूतपुरी लिंक मार्ग की तसवीरों मे दिख रही हालत को देख कर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता हे कि सडक गडडों मे तबदील हो चली हे।लेकिन यहाॅ काबिले गौर यह कि इस लिंक मार्ग को महज छः माह पूर्व ही लाखों की लागत से बनाया गया था।लेकिन पहली बरसात मे ही लाखों से बनी सडक की हकीकत को बयाॅ कर दिया।माना जारहा हे कि सडक मे लगी घटिया सामग्री के चलते ही सडक की यह दुर्दषा होना माना जा रहा हे।अब आलम यह हे कि पूरी सडक गडडों मे तबदील हो चली हे हर रोज छोटी बडी घटना होना आम बात हो चली हे।सडक मे गहरे गडडे कब बडी दुर्घटना को जन्म दे दें इस से इनकार नही किया जा सकता हे।
बाईट-एमपी सिंह,स्थानीय निवासी।Conclusion:एफवीओं-जहाॅ स्थानीय लोगों को इस का डर सता रहा हे।वहीं प्रषासन हे कि इस और ध्यान देने को राजी नही हे।जब कि प्रषासन लिंक मार्ग होने की दुहाई दे कर इतिश्री करता नजर आ रहा हे।जब कि अधिकांष लिंग मार्ग अपनी दुर्दषा पर आंसू बहाते नजर आरहे हें।
बाईट-सुन्दर सिंह,एसडीएम जसपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.