हरिद्वार: अपने बयानों से अक्सर चर्चाओं में रहने वाली बीजेपी की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. साध्वी प्राची ने प्रियंका गांधी को ड्रग एडिक्ट बताया है. उन्होंने कहा राहुल और प्रियंका कोकीन का नशा करते हैं, इसलिए वे हमेशा बहकी-बहकी बातें करते हैं. साध्वी प्राची ने प्रियंका गांधी के गला दबाने वाले और धक्का देकर गिराने वाले बयान पर पलटवार करते हुए ये बयान दिया.
बता दें कि कल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया था. अपने दो दिवसीय लखनऊ दौरे के पहले दिन शनिवार शाम को प्रियंका पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी के परिवारवालों से मिलने पहुंचीं थी. रास्ते में कुछ देर के लिए पुलिस ने प्रियंका के वाहनों को रोक लिया था. जिसके बाद प्रियंका ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनका गला दबाया और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. प्रियंका के इसी बयान पर साध्वी प्राची ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा प्रियंका और राहुल नशे में ऐसी बातें करते हैं. उन्होंने कहा दोनों भाई-बहन नशे के आदी हैं. इसलिए प्रियंका को समझ नहीं आ रहा है कि क्या बोलना है और क्या नहीं?
पढ़ें-मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा, जमकर थिरके पर्यटक
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस 'संविधान बचायों देश बचाओं' का आयोजन कर रही है जबकि, कांग्रेस और नेहरू खानदान ने 70 वर्षों से देश को गुमराह कर लूटा है.
पढ़ें-खुशखबरी: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 21 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला
हरिद्वार पहुंची साध्वी प्राची ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उत्तर प्रदेश में हुए नागरिकता संसोधन कानून के विरोध को कांग्रेस की साजिश बताया. साथ ही उन्होंने यूपी के एसपी सिटी का समर्थन करते हुए कहा जो देश के गद्दार देश में रहकर ही अपनी औकात दिखा रहे हैं उनके लिए पाकिस्तान का रास्ता खुला हुआ है. उन्होंने कहा जिस तरह से मेरठ के एसपी सिटी ने कार्य किया है वह प्रशंसा के लायक है. सभी को उनसे सीख लेनी चाहिए.