ETV Bharat / city

अनार और सेब से भी महंगा प्याज रसोई से हुआ दूर, बिगड़ा जायका - प्याज के आंसू रो रहे लोग

प्याज की आसमान छूती कीमतों के चलते जहां एक तरफ लोगों में आक्रोश है, वहीं दूसरी ओर रसोईं का बजट भी गड़बड़ हो रहा है. ग्राहक के साथ-साथ सब्जी विक्रेता भी काफी परेशान हैं.

onion prices
प्याज की आसमान छूती कीमतें
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 10:06 PM IST

हरिद्वार: देशभर में प्याज की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. मंडी व बाजारों में प्याज की कीमत 100 से 130 रुपये किलो के भाव से बिक रही है. यही नहीं 100 से 120 रुपये किलो बिकने वाले प्याज की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है. प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों से लोगों को खान-पान को लेकर दिक्कतें हो रही हैं. देखिये हरिद्वार से खास रिपोर्ट...

रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं हरिद्वार की अगर बात करें तो सेब सहित अन्य फलों की कीमतें प्याज से बेहद कम हैं. महंगाई के दौर में प्याज की कीमतों ने आम आदमी को रुला दिया है. प्याज की आसमान छूती कीमतों से महिलाएं काफी परेशान हैं.

प्याज की आसमान छूती कीमतें

महिलाओं का कहना है कि प्याज ने रसोई के बजट के साथ इनका स्वाद भी बिगाड़ दिया है. महिलाओं का कहना है कि पहले तो ढाई किलो प्याज एक बार में खरीदते थे. वहीं अब आधा किलो या ढाई सौ ग्राम ही खरीद पा रहे हैं. इनकी यह भी शिकायत है कि जो प्याज इस समय बाजार में मिल रहा है उसकी गुणवत्ता बहुत खराब है.

यह भी पढ़ें: गदरपुरः मित्र पुलिस पर बदसलूकी का आरोप, कैबिनेट मंत्री के घर पहुंची महिलाएं

वहीं आम लोगों के साथ-साथ सब्जी विक्रेता भी प्याज के दामों के कारण काफी परेशान हैं. प्याज की बढ़ती कीमतों से उनके मुनाफे और बिक्री पर भी बहुत असर पड़ रहा है. छोटे दुकानदार पहले दो से चार कट्टे प्याज रोज बेचते थे. अब महंगाई की वजह से 5 से 10 किलो प्याज ही मंडी से ला पाते हैं. साथ ही उनका कहना है कि खरीदार प्याज बहुत ही कम मात्रा में खरीद रहे हैं. हरिद्वार मंडी समिति के सचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि इन दोनों मंडी में केवल 40 से 50 कुंटल प्याज की आवक रोजाना है. जबकि आम दिनों में 800 से 1000 कुंटल प्याज रोज मंडी में आता था.

हरिद्वार: देशभर में प्याज की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. मंडी व बाजारों में प्याज की कीमत 100 से 130 रुपये किलो के भाव से बिक रही है. यही नहीं 100 से 120 रुपये किलो बिकने वाले प्याज की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है. प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों से लोगों को खान-पान को लेकर दिक्कतें हो रही हैं. देखिये हरिद्वार से खास रिपोर्ट...

रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं हरिद्वार की अगर बात करें तो सेब सहित अन्य फलों की कीमतें प्याज से बेहद कम हैं. महंगाई के दौर में प्याज की कीमतों ने आम आदमी को रुला दिया है. प्याज की आसमान छूती कीमतों से महिलाएं काफी परेशान हैं.

प्याज की आसमान छूती कीमतें

महिलाओं का कहना है कि प्याज ने रसोई के बजट के साथ इनका स्वाद भी बिगाड़ दिया है. महिलाओं का कहना है कि पहले तो ढाई किलो प्याज एक बार में खरीदते थे. वहीं अब आधा किलो या ढाई सौ ग्राम ही खरीद पा रहे हैं. इनकी यह भी शिकायत है कि जो प्याज इस समय बाजार में मिल रहा है उसकी गुणवत्ता बहुत खराब है.

यह भी पढ़ें: गदरपुरः मित्र पुलिस पर बदसलूकी का आरोप, कैबिनेट मंत्री के घर पहुंची महिलाएं

वहीं आम लोगों के साथ-साथ सब्जी विक्रेता भी प्याज के दामों के कारण काफी परेशान हैं. प्याज की बढ़ती कीमतों से उनके मुनाफे और बिक्री पर भी बहुत असर पड़ रहा है. छोटे दुकानदार पहले दो से चार कट्टे प्याज रोज बेचते थे. अब महंगाई की वजह से 5 से 10 किलो प्याज ही मंडी से ला पाते हैं. साथ ही उनका कहना है कि खरीदार प्याज बहुत ही कम मात्रा में खरीद रहे हैं. हरिद्वार मंडी समिति के सचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि इन दोनों मंडी में केवल 40 से 50 कुंटल प्याज की आवक रोजाना है. जबकि आम दिनों में 800 से 1000 कुंटल प्याज रोज मंडी में आता था.

Intro:फीड लाइव व्यू से भेजी गई है

uk_har_02_payaz_ke_aansu_ro_rahi_janta_vis_10006

देशभर में प्याज की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है प्याज बिना कांटे ही लोगों के आंसू निकाल रहा है प्याज की कीमत अब तो 100 के पार चली गई है हरिद्वार में 100 से 120 रुपये किलो तक में बिक रहा है यही नहीं 100 से 120 रुपये बिकने वाले प्याज की क्वालिटी भी अच्छी नहीं है लोग प्यार की लगातार बढ़ती जा रही कीमतों से काफी परेशान है और अब लोग प्याज के आंसू रोने को मजबूर हो रहे हैं क्योंकि जिस थाली में प्याज की वजह से स्वाद आता था वह स्वाद ही थाली से गायब होने लगा है देखिये हरिद्वार से खास रिपोर्ट




Body:घरों में सबसे ज्यादा यूज होने वाले प्याज के दाम है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं हरिद्वार में भी प्याज 100 से 120 रुपए किलो तक बिक रहा है हालात यह है कि इस वक्त सेब सहित अन्य फलों की कीमतें प्याज से बहुत कम है महंगाई के दौर में प्याज की कीमतों ने आम आदमी को रुला दिया है प्याज की आसमान छूती कीमतों से महिला काफी परेशान है महिलाओं का कहना है कि प्याज ने इनकी रसोई के बजट के साथ इनका स्वाद भी बिगाड़ दिया है पहले तो ढाई किलो प्याज एक बार में खरीदते थे अब तो आधा किलो और ढाई सौ ग्राम ही खरीद पा रहे हैं पहले खाने में करीब चार प्याज का इस्तेमाल करते थे मगर अब एक से आधा प्यार से ही काम चलाना पड़ रहा है इनकी यह भी शिकायत है कि जो प्याज इस वक्त बाजार में मिल रहा है उसकी क्वालिटी बहुत खराब है सरकार को जल्द प्याज की कीमतें कम करनी चाहिए

बाइट-- मंगोली देवी--ग्राहक

आम लोगों के साथ-साथ सब्जी विक्रेता भी प्याज के दामों के कारण काफी परेशान हैं प्याज की बढ़ती कीमतों से उनके मुनाफे पर और बिक्री पर भी बहुत असर पड़ रहा है छोटे दुकानदार पहले दो से चार कट्टे प्याज रोज बेच देते थे मगर अब महंगी होने की वजह से 5 से 10 किलो प्याज ही मंडी से लेकर आ रहे हैं और वह भी मुश्किल से दिनभर में बिक पा रही है स्थानीय सब्जी विक्रेता रिजवान का कहना है कि अच्छी प्याज मंडी से 100 रुपए किलो मिल रही है ऊपर से भाड़ा और मजदूरी भी महंगी है उनका कहना है कि बाजार में इस वक्त जो प्याज आ रहा है बहुत ही छोटी और घटिया किस्म की है जो खरीदार हमसे प्याज खरीदते हैं बहुत ही कम मात्रा में इस वक्त खरीद रहे हैं

बाइट--रिजवान--सब्जी विक्रेता

प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से मंडियों में प्याज की आवक बहुत कम होना भी है हरिद्वार मंडी समिति के सचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि इन दोनों मंडी में केवल 40 से 50 कुंटल प्याज की आवक रोजाना है जबकि आम दिनों में 800 से 1000 कुंटल प्याज रोज मंडी में आता था उन्होंने बताया कि इसकी वजह है महाराष्ट्र से प्याज की आवक ना के बराबर होना और जो प्याज इन दिनों आ रहा है वह ज्यादातर राजस्थान का प्याज आ रहा है और उसकी क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं है मंडी में ही 80 से 85 रुपए किलो प्याज बिक रहा है इनका कहना है कि वे मंडी के थोक विक्रेता के ऊपर तो महंगी प्याज बेचने पर रोक लगा सकते हैं मगर फुटकर विक्रेता के ऊपर रोक लगा पाना उनके लिए मुश्किल होता है

बाइट-- दिग्विजय सिंह--- सचिव मंडी समिति


Conclusion:प्याज की बढ़ती कीमतों के लिए महाराष्ट्र में पिछले दिनों आई भयंकर बारिश को भी जिम्मेदार माना जा रहा है देश भर में ज्यादातर प्याज की सप्लाई महाराष्ट्र से ही होती है और वहां फसल खराब होने की वजह से देश भर की मंडियों में आमद ना के बराबर हो रही है माना जा रहा है कि प्याज के दामों में अभी कुछ दिन और कमी आने की संभावना भी नहीं है तो अभी कुछ और दिन लोगों की थाली का स्वाद कम होगा और प्याज की बढ़ती कीमतों से लोगों को जूझना पड़ेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.