हरिद्वार: उच्चतम न्यायालय में राम मंदिर को लेकर चल रहे केस की सुनवाई पूरी हो चुकी है और कुछ दिन में इसका फैसला भी आ सकता है. राम मंदिर के फैसले को लेकर सभी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भी बयान दिया है. मदन कौशिक ने कहा कि राम मंदिर हमारी आस्था का विषय है और हमारी आस्था के अनुरूप ही निर्णय आएगा.
इस दौरान मदन कौशिक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं, ये ऐसे अवसरवादी लोग हैं जो धारा 370, तीन तलाक, बालाकोट और सर्जिकल स्ट्राइक का भी विरोध करते हैं. ऐसे लोग राष्ट्रवाद की भावना का भी विरोध करते हैं. ऐसे लोगों को कहीं न कहीं पहचानने और इनको हटाने की भी आवश्यकता है.
पढ़ें: दीपावली से पहले त्रिवेंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दी सौगात, महंगाई भत्ते दी मंजूरी
रविवार को बड़े अखाड़े में पहुंचे कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने विपक्ष पर कई आरोप लगाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री का लोहा विदेशी सत्ता भी मान रही है. देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो 24 घंटे देश की सेवा करता है.