हरिद्वार: मकर संक्रांति के स्नान पर रोक लगाए जाने पर हरिद्वार के व्यापारी नाराजगी जता रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से हरिद्वार का व्यापार ठप पड़ा हुआ है. ऐसे में मकर संक्रांति जैसे महत्वपूर्ण गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगाए जाने से व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन को एकतरफा फैसला ना लेते हुए स्नान के लिए व्यवस्था बनानी चाहिए. लोगों से नियमों का पालन कराते हुए स्नान को खोलना चाहिए.
आपको बता दें कि 14 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति के गंगा स्नान पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन ये कदम उठाया है. वहीं दूसरी ओर हरिद्वार पुलिस बॉर्डर पर मकर संक्रांति के स्नान के लिए हरिद्वार आ रहे यात्रियों को वापस लौटा रही है.
ये भी पढ़ें: Makar Sankranti 2022: ऋषिकेश में बढ़े कोरोना के मामले, गंगा स्नान पर लगा प्रतिबंध
व्यापारियों का कहना है कि इसलिए इस तरह के स्नान पर्व को प्रतिबंधित करने की जगह कोरोना के दिए गए नियमों के साथ छूट देनी चाहिए. हरिद्वार में घाटों की कमी नहीं है. प्रशासन चाहे तो सभी घाटों का उपयोग करके स्नान को सकुशल संपन्न करवा सकता है. लेकिन प्रशासन को तो आराम फरमाने की आदत इस कोरोनावायरस काल में पड़ गई है.