ETV Bharat / city

भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कार्यकर्ताओं में भरा जोश - CM's address BJP two-day training camp

रविवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

cm-trivendra-singh-rawat
प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 7:59 PM IST

हरिद्वार: रविवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सीएम ने कार्यकर्ताओं को सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया. दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सभी जिलों के मंडल अध्यक्षों के साथ-साथ जिला अध्यक्षों ने भाग लिया.

प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

शिविर के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा भाजपा एक कैडर बेस पार्टी है, इसलिए यहां समय-समय पर मंडल और जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर होते रहते हैं. इन शिविरों को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा सरकार की नीतियों को आम जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जिसके कारण पार्टी में कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाता है.

पढ़ें- धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर बढ़ा रहे ध्वनि प्रदूषण, प्रशासन ने धर्मगुरुओं को दी ये नसीहत

वहीं शिविर में पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा प्रदेश में 65% नए मंडल अध्यक्ष बनाए गए हैं. जिन्हें मंडल और बूथ स्तर पर कैसे काम करना है उसके लिए यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा प्रशिक्षण शिविर से सभी मंडल अध्यक्ष काफी उत्साहित हैं, हम 2022 विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं.

पढ़ें- ये भी पढ़े: उत्तराखंड सरकार के बड़े कदम से रुकेगा पलायन, करने जा रही है ये काम

शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष उत्तराखंड के महामंत्री संगठन अजय कुमार राष्ट्रीय संगठन सह महामंत्री शिव प्रकाश राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, हरक सिंह रावत सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत कई बड़े नेताओं ने भाग लिया.

हरिद्वार: रविवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सीएम ने कार्यकर्ताओं को सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया. दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सभी जिलों के मंडल अध्यक्षों के साथ-साथ जिला अध्यक्षों ने भाग लिया.

प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

शिविर के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा भाजपा एक कैडर बेस पार्टी है, इसलिए यहां समय-समय पर मंडल और जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर होते रहते हैं. इन शिविरों को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा सरकार की नीतियों को आम जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जिसके कारण पार्टी में कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाता है.

पढ़ें- धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर बढ़ा रहे ध्वनि प्रदूषण, प्रशासन ने धर्मगुरुओं को दी ये नसीहत

वहीं शिविर में पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा प्रदेश में 65% नए मंडल अध्यक्ष बनाए गए हैं. जिन्हें मंडल और बूथ स्तर पर कैसे काम करना है उसके लिए यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा प्रशिक्षण शिविर से सभी मंडल अध्यक्ष काफी उत्साहित हैं, हम 2022 विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं.

पढ़ें- ये भी पढ़े: उत्तराखंड सरकार के बड़े कदम से रुकेगा पलायन, करने जा रही है ये काम

शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष उत्तराखंड के महामंत्री संगठन अजय कुमार राष्ट्रीय संगठन सह महामंत्री शिव प्रकाश राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, हरक सिंह रावत सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत कई बड़े नेताओं ने भाग लिया.

Last Updated : Feb 23, 2020, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.