ETV Bharat / city

'गन्ना समाप्त होने तक पेराई करेगी चीनी मिलें, युवाओं को दक्ष बनाने के लिए होगा काम' - cabinet-minister-saurabh-bahuguna-arrives-on-haridwar-tour

हरिद्वार दौरे पर पहुंचे गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक गन्ना पूरी तरह से समाप्त नहीं होगा, तब तक चीनी मिल पेराई करते रहेंगे. वहीं, उन्होंने लक्सर शुगर मिल का भी निरीक्षण किया.

Saurabh Bahuguna arrives on Haridwar tour
हरिद्वार दौरे पर पहुंचे गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 7:44 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 7:58 PM IST

हरिद्वार: गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने वेद मंदिर आश्रम पहुंचकर पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात किया. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार जनपद में गन्ना किसानों के हित में बातें की. उन्होंने कहा चीनी मिलों को आदेश जारी किया गया है कि, जब तक गन्ना पूरी तरह से समाप्त नहीं होगा, तब तक चीनी मिल पेराई करते रहेंगे. उन्होंने गन्ना आयुक्त को किसानों और समितियों के साथ समीक्षा करने के भी निर्देश दिए.

वेद मंदिर आश्रम पहुंचने पर सौरभ बहुगुणा का स्वामी यतीश्वरानंद सहित कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. सौरभ बहुगुणा ने कहा गन्ना किसानों की प्रत्येक समस्याओं को दूर कराना और बेरोजगार युवकों को दक्ष बनाकर, उन्हें रोजगार दिलाने का काम कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. हरिद्वार जनपद में अभी गन्ना खेतों में खड़ा हैं, चीनी मिलों को किसानों का इंडेंट बढ़ाकर सभी गन्ना लेकर पेराई करने को निर्देश दिए गए हैं. कुछ स्थानों पर गन्ना केंद्रों पर गन्ना समय से नहीं उठाने की समस्या सामने आ रही है, जिसे दूर करा दिया गया है.

हरिद्वार दौरे पर पहुंचे गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा

उन्होंने कहा पशुपालन के लिए विशेष योजनाएं बनाकर पशुपालकों की आय बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. कौशल विकास तकनीकियों के जरिए युवाओं को दक्ष बनाकर स्वरोजगार और रोजगार के लिए काम किया जा रहा है. सभी जिला सेवायोजन अधिकारियों को क्षेत्र की औद्योगिक इकाईयों में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मेले लगाने को निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: हंस फाउंडेशन 2500 फायर फाइटर का करेगा चयन, वनाग्नि को रोकने में करेंगे मदद

इस दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने सौरभ बहुगुणा को बधाई देते हुए कहा कि युवा मंत्री होने से प्रदेश के सभी वर्गों को उनकी दूरदर्शिता का लाभ मिलेगा. किसान से सभी वर्ग जुड़ा हुआ है. इसलिए किसान हित में सौरभ बहुगुणा उचित निर्णय लेंगे और सभी का पालन कराने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी तरह से सक्रिय हैं.

लक्सर चीनी मिल का दौरा: इस दौरे पर सौरभ बहुगुणा लक्सर शुगर मिल पहुंचे और मिल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने मिल प्रबंधन व गन्ना विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर शुगर मिल में पेराई, उत्पादन और भुगतान की समीक्षा की. उन्होंने कहा प्रदेश में जो चीनी मिलें सरकार के नियंत्रण वाली हैं, वे मिलें लगातार घाटे में चल रही हैं. मिलों के घाटे में होने के कारण वहां के किसानों को समय पर गन्ने का भुगतान भी नहीं मिल पा रहा है.

गन्ना मंत्री ने कहा इन मिलों को घाटे से उबारकर मुनाफा की स्थिति में लाना राज्य सरकार के सामने बड़ी चुनौती है. सरकार इनके घाटे को शून्य कर आमदनी बढ़ाने के लिए योजना बना रही है. इसका लाभ क्षेत्र के गन्ना किसानों को भी मिलेगा. वहीं, गन्ना मंत्री ने किसानों के भुगतान को लेकर लक्सर शुगर मिल की प्रशंसा की.

हरिद्वार: गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने वेद मंदिर आश्रम पहुंचकर पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात किया. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार जनपद में गन्ना किसानों के हित में बातें की. उन्होंने कहा चीनी मिलों को आदेश जारी किया गया है कि, जब तक गन्ना पूरी तरह से समाप्त नहीं होगा, तब तक चीनी मिल पेराई करते रहेंगे. उन्होंने गन्ना आयुक्त को किसानों और समितियों के साथ समीक्षा करने के भी निर्देश दिए.

वेद मंदिर आश्रम पहुंचने पर सौरभ बहुगुणा का स्वामी यतीश्वरानंद सहित कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. सौरभ बहुगुणा ने कहा गन्ना किसानों की प्रत्येक समस्याओं को दूर कराना और बेरोजगार युवकों को दक्ष बनाकर, उन्हें रोजगार दिलाने का काम कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. हरिद्वार जनपद में अभी गन्ना खेतों में खड़ा हैं, चीनी मिलों को किसानों का इंडेंट बढ़ाकर सभी गन्ना लेकर पेराई करने को निर्देश दिए गए हैं. कुछ स्थानों पर गन्ना केंद्रों पर गन्ना समय से नहीं उठाने की समस्या सामने आ रही है, जिसे दूर करा दिया गया है.

हरिद्वार दौरे पर पहुंचे गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा

उन्होंने कहा पशुपालन के लिए विशेष योजनाएं बनाकर पशुपालकों की आय बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. कौशल विकास तकनीकियों के जरिए युवाओं को दक्ष बनाकर स्वरोजगार और रोजगार के लिए काम किया जा रहा है. सभी जिला सेवायोजन अधिकारियों को क्षेत्र की औद्योगिक इकाईयों में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मेले लगाने को निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: हंस फाउंडेशन 2500 फायर फाइटर का करेगा चयन, वनाग्नि को रोकने में करेंगे मदद

इस दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने सौरभ बहुगुणा को बधाई देते हुए कहा कि युवा मंत्री होने से प्रदेश के सभी वर्गों को उनकी दूरदर्शिता का लाभ मिलेगा. किसान से सभी वर्ग जुड़ा हुआ है. इसलिए किसान हित में सौरभ बहुगुणा उचित निर्णय लेंगे और सभी का पालन कराने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी तरह से सक्रिय हैं.

लक्सर चीनी मिल का दौरा: इस दौरे पर सौरभ बहुगुणा लक्सर शुगर मिल पहुंचे और मिल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने मिल प्रबंधन व गन्ना विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर शुगर मिल में पेराई, उत्पादन और भुगतान की समीक्षा की. उन्होंने कहा प्रदेश में जो चीनी मिलें सरकार के नियंत्रण वाली हैं, वे मिलें लगातार घाटे में चल रही हैं. मिलों के घाटे में होने के कारण वहां के किसानों को समय पर गन्ने का भुगतान भी नहीं मिल पा रहा है.

गन्ना मंत्री ने कहा इन मिलों को घाटे से उबारकर मुनाफा की स्थिति में लाना राज्य सरकार के सामने बड़ी चुनौती है. सरकार इनके घाटे को शून्य कर आमदनी बढ़ाने के लिए योजना बना रही है. इसका लाभ क्षेत्र के गन्ना किसानों को भी मिलेगा. वहीं, गन्ना मंत्री ने किसानों के भुगतान को लेकर लक्सर शुगर मिल की प्रशंसा की.

Last Updated : Apr 13, 2022, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.