हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में हाथियों के बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी चीला रेंज में वन कर्मियों को एक हाथी के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हाथी के शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया.
बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व में पिछले 14 अप्रैल के बाद से एक के बाद एक तीन हाथियों के बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है. जिसके चलते पार्क महकमा सकते में है. वहीं शुक्रवार को राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में वन कर्मी अपने नियमित गश्त पर थे. इसी दौरान उन्हें हाजरा बीट में एक पानी के स्रोत के पास एक हाथी के बच्चे का शव मिला.
ये भी पढ़े: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर- 2' फिल्म को लेकर देवभूमि के युवाओं में खासा उत्साह, ये है कनेक्शन
वहीं, इस मामले की सूचना मिलते ही वनाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद डाक्टरों ने मौके पर ही मृत हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम किया. राजाजी पार्क वार्डन अजय शर्मा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी के बच्चे की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. मृत हाथी के बच्चे की उम्र लगभग डेढ़ वर्ष के करीब होगी.