हरिद्वारः कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर रुपये मांगने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक दीपक रावत का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर एक युवक के 20 हजार रुपये मदद के तौर पर मांगे गए.
![haridwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-har-03-deepak-rawat-ne-mange-paisa-vis-10006_25042021213059_2504f_1619366459_683.jpg)
इसके लिए बकायदा युवक को गूगल पे करने के लिए एक नंबर दिया गया. यहां बात नहीं बनी तो एक अकाउंट नंबर दिया गया. हालांकि युवक ने समझदारी दिखाते हुए रुपए देने से इनकार कर दिया.
![haridwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-har-03-deepak-rawat-ne-mange-paisa-vis-10006_25042021213059_2504f_1619366459_1054.jpg)
ये भी पढ़ेंः गैंगरेप के आरोप में महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं हरिद्वार पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल सोशल मीडिया रुपये मांगने वाले स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे हैं.