हल्द्वानी: उत्तरकाशी में आई आपदा पर राज्य के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने दुख जताया है. आपदा में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड के लिए दैवीय आपदा अब मुसीबत बन गई है. हर साल प्राकृतिक आपदा से राज्य को काफी नुकसान हो रहा है. यशपाल आर्य ने कहा कि दैवीय आपदा को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है.
यशपाल आर्य ने कहा कि हर साल आ रही दैवीय आपदा से लोगों की जान चली जाती है और कई लोग बेघर हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के आर्थिक हालात अच्छे नहीं हैं. ऐसे में दैवीय आपदा से हुए नुकसान से राज्य पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है. साथ ही कहा कि जहां जरूरत पड़ रही है वहां सरकार मदद पहुंचा रही है.
पढ़ें: अरुण जेटली पंचतत्व में विलीन, बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि
वहीं, उत्तरकाशी में आपदा राहत काम में लगे हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यशपाल आर्य ने कहा की आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर हेलीपैड बनाने और हेली सेवा संचालित करने की जरूरत है.