हल्द्वानी: कहते हैं प्रतिभा किसी किसमत की मोहताज नहीं होती. इसका जीता-जागता उदाहरण हैं हल्द्वानी के हल्दुचौड़ गांव के रहने वाले प्रकाश उपाध्याय. प्रकाश ने विश्व का सबसे छोटा चरखा बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत प्रकाश उपाध्याय ने विश्व का सबसे छोटा 3.5 मीमी साइज का चरखा बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान बनाया है.
बता दें कि प्रकाश उपाध्याय इससे पहले 5 रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुके हैं. साल 2017 में 4.5 मीमी का चरखा बनाकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था. साल 2016 में मेरठ में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में 3000 साथियों के साथ 1319.7 मीटर लंबी पेंटिंग बनाकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं.
इतना ही नहीं प्रकाश उपाध्याय दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल 0.5x0.5 मिमी बनाकर विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं. इसके अलावा बोतल के अंदर विश्व की सबसे छोटी शिप को बनाने का रिकॉर्ड भी प्रकाश के नाम दर्ज है. 2015 में विश्व के सबसे छोटी 3x4x4 मिमी की हस्त लिखित पुस्तक बनाकर यूनिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके हैं.
प्रकाश को दिल्ली के गांधी आर्ट गैलरी में नटराज कला रत्न दिया जा चुका है. साथ ही प्रकाश इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, यूनिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, अशिष्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने नाम दर्ज करा चुके हैं.
वहीं, प्रकाश का कहना है कि उनको बचपन से ही पेंटिंग बनाने का शौक है. इसके अलावा इस तरह की उपलब्धि हासिल करने की लालसा थी. जिसके लिए वे हमेशा से ही प्रयासरत रहे हैं.