हल्द्वानी: गौलापार क्षेत्र में बन रहा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स अधर में लटका दिखाई दे रहा है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार के आदेशों के बाद भी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य अभी तक पूरी नहीं हो पाया है. साथ ही निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है.
दसअसल गौलापार क्षेत्र में बन रहा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स 2021 में होने वाले राष्ट्रीय गेम के लिए तैयार किया जा रहा है. इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम सहित टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, तैराकी, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस सहित एक दर्जन खेल खेले जाएंगे. लेकिन अभी तक इस स्टेडियम का निर्माण नहीं हो पाया है.
पढ़ें: कुमाऊं दौरे पर कांग्रेस के दिग्गज नेता, कार्यकर्ताओं में भर रहे जोश
गौरतलब है कि पिछले साल 29 नवंबर को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इस पूरे स्टेडियम का निरीक्षण कर 31 मार्च 2019 तक हर हाल में इसका निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए थे. लेकिन उत्पल कुमार के इन निर्देशों का पालन नहीं हुआ और आज भी निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है.
वहीं, इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण कार्य को लेकर सहायक खेल निदेशक अख्तर अली का कहना था कि आचार संहिता के चलते बजट की दिक्कत आई थी. जिसके चलते निर्माण की गति धीमी थी. बजट मिलते ही निर्माण को पूरा कर लिया जाएगा.
बता दें कि इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए सरकार 15 हेक्टेयर जमीन भी नहीं दे पाई. लिहाजा अब इस कॉम्पलेक्स में एथलेटिक्स, फुटबॉल और स्पोर्ट्स कॉलेज नहीं खुल पाएगा. साथ ही पूरे अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का बजट 194 करोड़ से घटाकर 150 करोड़ कर दिया गया.