हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौड़ के पास सुबह ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर हल्द्वानी कालाढूंगी मार्ग पर बीचों-बीच पलट गया. कार में सवार हल्द्वानी के दो युवा पत्रकार देहरादून से हल्द्वानी आ रहे थे, जो घायल हुए हैं. उनका बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गनीमत रही कि कार का एयर बैग खुल गया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. घायल दोनों युवा पत्रकार को 108 की मदद से बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की हालत अब सामान्य बनी हुई है.
पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस रैंकर परीक्षा परिणाम अधर में लटका, जानिए क्या है कारण
ट्रक पलटने से हल्द्वानी कालाढूंगी मार्ग एक घंटे से अधिक समय तक बंद रहा. मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन के माध्यम से ट्रक को हटाकर यातायात को सुचारू किया. बताया जा रहा है ट्रक माल से भरा हुआ था और हल्द्वानी से कालाढूंगी को जा रहा था.