हल्द्वानी: गौलापार स्थित निर्माणाधीन इंटरनेशनल चिड़ियाघर परिसर में तस्करों ने बेशकीमती हरे पेड़ों को काट दिया और लकड़ी को अपने साथ ले गए. घटना से वन विभाग और जू प्रशासन में हड़कंप मच गया. साथ ही वन विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, जू के निदेशक डॉ. पराग मधुकर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि मामला हल्द्वानी के गौलापार स्थित 412 हेक्टेयर में फैले निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर का है. जहां तस्करों ने जू परिसर से खैर और सागौन के सैकड़ों हरे पेड़ों को काट दिया और लकड़ी अपने साथ ले गए. बावजूद वन विभाग और जू प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी.
पढ़ें: सबसे साफ हिल स्टेशन बनेगा मसूरी, नेस्ले इंडिया और रेसिपी नेटवर्क ने शुरू किया अभियान
वहीं, जू के निदेशक डॉ. पराग मधुकर का कहना है कि काटे गए लकड़ी की कीमत लाखों में है. साथ ही कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.