ETV Bharat / city

पंचायत चुनावः गांव तक जाने के लिए नहीं था रास्ता, नदी के तेज बहाव को पार कर पहुंची पोलिंग पार्टी - रामनगर ब्लॉक के चुकुम गांव

हल्द्वानी के चुकुम गांव में पोलिंग पार्टियों को पहुंचने के लिए नदी के तेज बहाव से गुजरना पड़ा. पोलिंग पार्टियों ने अपने सर पर मतदान पेटी रखकर नदी पार किया और अपने गव्यंग्य स्थान पर पुहंची.

सर पर मत पेटी रख नदी पार कर पहुंचे मतदान कर्मी.
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 8:16 AM IST

Updated : Oct 5, 2019, 9:19 AM IST

हल्द्वानी: आज पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. मतदान से पहले मतदान कर्मी अपने गव्यंग्य स्थान पर पहुंचने के लिए शुक्रवार को रवाना हो चुके थे. रामनगर ब्लॉक के मतदान केंद्र संख्या 13 चुकुम के कोसी नदी के पार एक गांव में मतदान होना है.

दरअसल, मतदान स्थल तक पहुंचने के लिए गांव में कोई रास्ता नहीं बना है. पोलिंग पार्टी के लोगों को मजबूरन अपने कपड़े उतारकर सिर पर मतदान पेटी रखकर नदी पार करना पड़ा. इतना ही नहीं नदी के तेज बहाव के चलते मतदान कर्मियों ने मानव श्रृंखला बनाकर नदी पार की. बता दें कि नदी में 4 से 5 फीट गहरा पानी था.

सर पर मत पेटी रख नदी पार कर पहुंचे मतदान कर्मी.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर से भागे युगल ने की कोर्ट मैरिज, पुलिस पर युवक से मारपीट का आरोप

रामनगर ब्लॉक के चुकुम गांव में 652 मतदाता हैं, जिसमें 316 पुरुष और 336 महिला मतदाता हैं. पोलिंग पार्टियों को गांव तक जाने के लिए ग्रामीणों का सहारा भी लेना पड़ा. बमुश्किल पोलिंग पार्टियां नदी पार कर गांव पहुंच सकी. गांव में पुल का निर्माण न होने के चलते ग्रामीणों ने कई बार मांग उठाई, लेकिन सराकर की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. फिलहाल पोलिंग पार्टी अपने व्यंग्य स्थान पर पहुंच चुकी हैं.

हल्द्वानी: आज पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. मतदान से पहले मतदान कर्मी अपने गव्यंग्य स्थान पर पहुंचने के लिए शुक्रवार को रवाना हो चुके थे. रामनगर ब्लॉक के मतदान केंद्र संख्या 13 चुकुम के कोसी नदी के पार एक गांव में मतदान होना है.

दरअसल, मतदान स्थल तक पहुंचने के लिए गांव में कोई रास्ता नहीं बना है. पोलिंग पार्टी के लोगों को मजबूरन अपने कपड़े उतारकर सिर पर मतदान पेटी रखकर नदी पार करना पड़ा. इतना ही नहीं नदी के तेज बहाव के चलते मतदान कर्मियों ने मानव श्रृंखला बनाकर नदी पार की. बता दें कि नदी में 4 से 5 फीट गहरा पानी था.

सर पर मत पेटी रख नदी पार कर पहुंचे मतदान कर्मी.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर से भागे युगल ने की कोर्ट मैरिज, पुलिस पर युवक से मारपीट का आरोप

रामनगर ब्लॉक के चुकुम गांव में 652 मतदाता हैं, जिसमें 316 पुरुष और 336 महिला मतदाता हैं. पोलिंग पार्टियों को गांव तक जाने के लिए ग्रामीणों का सहारा भी लेना पड़ा. बमुश्किल पोलिंग पार्टियां नदी पार कर गांव पहुंच सकी. गांव में पुल का निर्माण न होने के चलते ग्रामीणों ने कई बार मांग उठाई, लेकिन सराकर की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. फिलहाल पोलिंग पार्टी अपने व्यंग्य स्थान पर पहुंच चुकी हैं.

Intro:sammry- सर पर मत पेटी रख नदी के तेज बहाव नदी पार किए मतदान कर्मी( एक्सक्यूलिसिव)( विजुअल मेल से उठाएं) ,एंकर-कल प्रथम चरण के मतदान होने हैं मतदान से पहले मतदान कर्मी अपने व्यंग्य स्थान पर पहुंचने के लिए निकले लेकिन रामनगर ब्लाक के मतदान केंद्र संख्या 13 चुकुम के कोसी नदी के उस पार गांव में मतदान होना है। मतदान स्थल तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं था। मजबूरन पोलिंग पार्टी के लोगों को अपने कपड़े उतार कर सर पर मतदान पेटी रखकर नदी पार करना पड़ा। यही नहीं नदी के तेज बहाव के चलते मतदान कर्मी मानव श्रृंखला बनाकर नदी पार किया । बताया जा रहा है कि नदी में 4-5 फिट गहरा पानी था।


Body:बताया जा रहा है कि चुकुम गांव गांव में 652 मतदाता है जिसमें 316 पुरुष तथा 336 महिला मतदाता है। बताया जा रहा है कि पोलिंग पार्टी को गांव तक ले जाने के लिए ग्रामीणों का सहारा भी लेना पड़ा। बमुश्किल पोलिंग पार्टी को नदी पार कराया गया। बताया जा रहा है कि आजादी के 72 साल बाद भी इस गांव में एक अदद पुल तक नहीं बन पाया है। ग्रामीण कई बार पुल की मांग को उठाते हैं लेकिन उनको पुल तक नसीब नहीं हुआ।


Conclusion:बताया जा रहा है कि पहले पोलिंग पार्टी नदी पार करने से मना कर दिया लेकिन राजस्व उपनिरीक्षक ताराचंद घड़ियाल ने पोलिंग पार्टी के सदस्यों का हौसला बढ़ाया और ग्रामीणों की मदद से नदी पार किया गया। इस दौरान मतदान कर्मी मतपत्रों की और मत पेटियों की सुरक्षा के मद्देनजर उनको सर पर रख कर नदी पार किया। अगर जरा भी चूक हो जाति तो मत पेटी और मतपत्र नदी में गिर जाते तो मतदान में भी बाधा पहुंचता था। फिलहाल पोलिंग पार्टी अपने व्यंग्य स्थान पर पहुंच चुकी है और कल मतदान कराएगी। इसमें विजुअल है विजुअल से खबर लगाएं
Last Updated : Oct 5, 2019, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.