ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: प्रथम चरण के लिए पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना, इतने वोटर करेंगे मतदान - पंचायत चुनाव के प्रथम चरण

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. वहीं तीन ब्लॉकों में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां.
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 11:27 AM IST

Updated : Oct 4, 2019, 1:30 PM IST

हल्द्वानी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है. वहीं अगर बात करें नैनीताल जिले की तो यहां पर प्रथम चरण के चुनाव में हल्द्वानी, भीमताल, रामनगर ब्लॉक के लिए मतदान होने हैं. हल्द्वानी के एच. एन. इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना किया जा रहा है.

हल्द्वानी के एच.एन. इंटर कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच मत पेटियों को रखा जाएगा. वहीं, प्रथम चरण का चुनाव संपन्न कराने के लिए हल्द्वानी ब्लॉक में 865, रामनगर में 570 और भीमताल में 440 कर्मचारियों को मतदान ड्यूटी में लगाया गया है.

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए

यह भी पढ़ें: बागी नेता ने मंत्री अरविंद पांडे पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- मतगणना में हो सकती है धांधली

⦁ प्रथम चरण में हल्द्वानी ब्लॉक के 60 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं, जहां 73 मतदान केंद्रों में 173 मतदान स्थल बनाए गए हैं. वहीं, 93621 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 47557 पुरुष मतदाता जबकि 46064 महिला मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

⦁ रामनगर ब्लॉक में 53 ग्राम पंचायतों के लिए 63 मतदान केंद्र में 114 मतदान स्थल बनाए गए हैं. जिसमें 70229 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें 35740 पुरुष जबकि 34489 महिलाएं मत का प्रयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें: विपक्ष में खोला मोर्चा, कहा- डेंगू की रोकधाम में नाकाम सरकार

⦁ भीमताल ब्लॉक के 60 ग्राम पंचायतों के लिए 69 मतदान केंद्र में 88 मतदान स्थल बनाए गए हैं. जिसमें 36879 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें 17812 महिलाएं जबकि 19068 पुरुष मतदाता हैं.

⦁ रामनगर में संवेदनशील केंद्रों की संख्या 22, संवेदनशील मतदान स्थल 34, अति संवेदनशील केंद्र 20, और अति संवेदनशील स्थल 41 बनाए गए हैं.

⦁ भीमताल ब्लॉक के लिए 12 मतदान केंद्र संवेदनशील 14 मतदान स्थल संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. जबकि 27 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र और 39 अतिसंवेदनशील मतदान स्थल बनाए गए हैं.

रिटर्निंग ऑफिसर हल्द्वानी ब्लॉक अशोक कटारिया ने बताया कि निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. मत पत्रों के मिलान के साथ-साथ वोटर लिस्ट और अन्य दस्तावेज मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराया जा चुका है.

हल्द्वानी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है. वहीं अगर बात करें नैनीताल जिले की तो यहां पर प्रथम चरण के चुनाव में हल्द्वानी, भीमताल, रामनगर ब्लॉक के लिए मतदान होने हैं. हल्द्वानी के एच. एन. इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना किया जा रहा है.

हल्द्वानी के एच.एन. इंटर कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच मत पेटियों को रखा जाएगा. वहीं, प्रथम चरण का चुनाव संपन्न कराने के लिए हल्द्वानी ब्लॉक में 865, रामनगर में 570 और भीमताल में 440 कर्मचारियों को मतदान ड्यूटी में लगाया गया है.

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए

यह भी पढ़ें: बागी नेता ने मंत्री अरविंद पांडे पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- मतगणना में हो सकती है धांधली

⦁ प्रथम चरण में हल्द्वानी ब्लॉक के 60 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं, जहां 73 मतदान केंद्रों में 173 मतदान स्थल बनाए गए हैं. वहीं, 93621 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 47557 पुरुष मतदाता जबकि 46064 महिला मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

⦁ रामनगर ब्लॉक में 53 ग्राम पंचायतों के लिए 63 मतदान केंद्र में 114 मतदान स्थल बनाए गए हैं. जिसमें 70229 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें 35740 पुरुष जबकि 34489 महिलाएं मत का प्रयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें: विपक्ष में खोला मोर्चा, कहा- डेंगू की रोकधाम में नाकाम सरकार

⦁ भीमताल ब्लॉक के 60 ग्राम पंचायतों के लिए 69 मतदान केंद्र में 88 मतदान स्थल बनाए गए हैं. जिसमें 36879 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें 17812 महिलाएं जबकि 19068 पुरुष मतदाता हैं.

⦁ रामनगर में संवेदनशील केंद्रों की संख्या 22, संवेदनशील मतदान स्थल 34, अति संवेदनशील केंद्र 20, और अति संवेदनशील स्थल 41 बनाए गए हैं.

⦁ भीमताल ब्लॉक के लिए 12 मतदान केंद्र संवेदनशील 14 मतदान स्थल संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. जबकि 27 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र और 39 अतिसंवेदनशील मतदान स्थल बनाए गए हैं.

रिटर्निंग ऑफिसर हल्द्वानी ब्लॉक अशोक कटारिया ने बताया कि निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. मत पत्रों के मिलान के साथ-साथ वोटर लिस्ट और अन्य दस्तावेज मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराया जा चुका है.

Intro:sammry- पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां नैनीताल जिले के 3 ब्लाकों में कल होंगे मतदान( स्पेशल)

एंकर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है प्रथम चरण में नैनीताल जिले के हल्द्वानी, भीमताल ,रामनगर ,ब्लाक के लिए मतदान होना है। प्रथम चरण में एक 173 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं।


Body: कल 5 अक्टूबर को होने वाले सभी 3 ब्लॉकों में होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
प्रथम चरण के चुनाव संपन्न कराने के लिए हल्द्वानी ब्लॉक में 865 रामनगर में 570 और भीमताल में 440 कर्मचारियों को मतदान ड्यूटी में लगाया गया हैं।

प्रथम चरण में हल्द्वानी ब्लॉक के 60 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं जहां 73 मतदान केंद्रों में 173 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जहां 93621 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 47557 पुरुष मतदाता जबकि 46064 महिला मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

रामनगर ब्लाक के 53 ग्राम पंचायतों के लिए 63 मतदान केंद्रमैं 114 मतदान स्थल बनाए गए हैं जिसमें 70229 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 35740 पुरुष जबकि 34489 महिलाएं मत का प्रयोग करेंगे।

भीमताल ब्लॉक के 60 ग्राम पंचायतों के लिए 69 मतदान केंद्र में 88 मतदान स्थल बनाए गए हैं जिसमें 36879 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 17812 महिलाएं जबकि 19068 पुरुष मतदाता है।


Conclusion:प्रथम चरण के चुनाव में हल्द्वानी के लिए 29 संवेदनशील मतदान केंद्र 105 संवेदनशील मतदान स्थल 24 अति संवेदनशील मतदान केंद्र और 56 अति संवेदनशील मतदान स्थल हैं,

रामनगर में संवेदनशील केंद्रों की संख्या 22 संवेदनशील मतदान स्थल 34 अति संवेदनशील केंद्र 20 और अति संवेदनशील स्थल 41 बनाए गए हैं।

भीमताल ब्लॉक के लिए 12 मतदान केंद्र संवेदनशील 14 मतदान स्थल संवेदनशील जबकि 27 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र और 39 अतिसंवेदनशील मतदान स्थल बनाए गए हैं।

Last Updated : Oct 4, 2019, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.