हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृयेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय उपवास पर बैठ चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार अगर जल्द व्यवस्था ठीक नहीं करती तो कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. बता दें, इंदिरा हृदयेश ने डेंगू के बढ़ते मामलों के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
इंदिरा हृदयेश प्रदेश की बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एक दिवसीय उपवास पर बैठी हैं. इस दौरान उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार हर मामले पर पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. प्रदेश में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है. स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह पटरी से उतर चुकी हैं.
नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि आज हर मोहल्ले में 50 में से 20 लोग डेंगू की चपेट में है. डेंगू से लगातार मौतें हो रही हैं लेकिन सरकार इस पर कोई भी सुध लेने को तैयार नहीं है. गरीबों के पास इलाज के लिए पैसा नहीं है. सरकार को चाहिए की गरीबों का इलाज फ्री करे. उन्होंने कहा आज वो जनता के साथ हैं, इसीलिए वो आज उपवास कर रही हैं.
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के बयान पर इंदिरा ने कहा कि प्रदेश की जनता परेशान है. डेंगू से कई लोग की मौत हो चुकी है. उनके परिवार में लोग अनाथ हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टियों को इस तरह से बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.