हल्द्वानी: मतगणना को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नैनीताल जिले के 6 विधानसभा के 943 बूथों की काउंटिंग हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में होगी. बुधवार को जिलाधिकारी और एसएसपी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. साथ ही बताया कि लोकल पुलिस, एसएसबी और सीआरपीएफ की बटालियन की निगरानी में मतगणना होगी और मतगणना स्थल के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर मोबाइल और कैमरा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल के आसपास की सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही मतगणना स्थल के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह का हुड़दंग या अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, साथ ही बिना अनुमति के मतगणना स्थल पर किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और आदेशों का उल्लघंन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिला अधिकारी ने बताया कि गुरुवार देर रात तक मतगणना के परिणाम आने की संभावना जताई जा रही है.