हल्द्वानी: डीआईजी जगतराम जोशी ने कुमाऊं मंडल के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान पूरे साल में हुए अपराधिक मामलों की समीक्षा की. साथ ही लंबित पड़े अपराधियों के जल्द खुलासे में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही क्रिसमस के मौके पर पुलिस को अलर्ट रहने और भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए.
डीआईजी जगतराम जोशी ने पुलिस अधिकारीयों को इस वर्ष कुमाऊं मंडल में हुए हत्या और उसके लंबित खुलासे को लेकर निर्देशित किया. गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी से नवंबर माह तक कुमाऊं मंडल में 4045 अपराधिक मामले पंजीकृत हुए. जिसमें पुलिस टीम ने अभी तक 3351 मामले का अनावरण किया है, जबकि 694 मामले में पुलिस को अभी सफलता नहीं मिल पाई है. वहीं हत्या की 94 मामले सामने आए हैं, जिसमें पुलिस टीम ने 83 मामलों का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा: यूकेडी दुग्ध संघ के खिलाफ हुई मुखर, प्रदर्शन कर लगाए गंभीर आरोप
डीआईजी ने कहा कि सभी लंबित मामलों का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. इसे लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. कोई भी अराजकता या शांति भंग की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.