हल्द्वानी: उत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसने सबको चिंता में डाल दिया है. रविवार को कोरोना से जुड़ी हुई एक राहत देने वाले खबर भी आई है. रविवार को सुशीला तिवारी अस्पताल से कोरोना वायरस के 65 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्जार्च किए गए. हालांकि अभी सभी मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्जार्च होने के बाद सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा.
सुशीला तिवारी अस्पताल के नोडल अधिकारी परमजीत सिंह ने कहा कि इससे पहले भी कोरोना संक्रमित 63 मरीजों को स्वस्थ होने बाद डिस्चार्ज किया गया था. अभी सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना के 95 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. अभीतक कुल 128 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
पढ़ें- EXCLUSIVE: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित पूरा परिवार और दर्जनों भक्त कोरोना पॉजिटिव
रविवार को 65 पॉजिटिव मरीजों के साथ छह संदिग्ध मरीजों को घर भेज दिया है. सभी संदिग्ध मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. सभी मरीजों को जिला प्रशासन के सहयोग से घर भेजा गया है. जल्द ही 95 और मरीजों को डिस्चार्ज किया जाएगा.
रविवार को डिस्चार्ज हुए मरीज
जिला | स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या |
बागेश्वर | 28 |
अल्मोड़ा | 25 |
चम्पावत | 07 |
ऊधमसिंह नगर | 2 |
नैनीताल | 2 |
पिथौरागढ़ | 1 |
डिस्चार्ज हुए मरीजों में सबसे कम उम्र का तीन साल का बच्चा है, जो पिथौरागढ़ का रहने वाला है. वहीं सबसे ज्यादा उम्र के व्यक्ति की बात करें तो वो 65 साल का है.