ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री ने गोली मारकर की खुदकुशी, बहू ने लगाया था पोती से छेड़छाड़ का आरोप

author img

By

Published : May 25, 2022, 7:58 PM IST

Updated : May 27, 2022, 5:58 PM IST

मृतक के खिलाफ उसकी बहू ने बनभूलपुरा पुलिस में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद बहू और ससुर के बीच बुधवार को समझौता भी हुआ लेकिन समझौते के बाद भी आरोपी ससुर ने बरेली रोड स्थित अपने घर के पास ओवरहेड टैंक पर चढ़कर खुद को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि मृतक कांग्रेस की एनडी तिवारी सरकार में दर्जाधारी मंत्री भी रहे हैं.

Haldwani congress leader HR bahuguna commit suicide
कांग्रेस नेता ने खुद को मारी गोली मारकर की आत्महत्या

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी कांग्रेस व रोडवेज यूनियन नेता ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा गया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता की बहू ने उनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया गया था कि दादा अपने नाबालिग पोती के साथ छेड़छाड़ करता था. बहू की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. मृतक कांग्रेस नेता रोडवेड यूनियन लीडर भी थे. इसके साथ ही वो 2004-05 में राज्य की एनडी तिवारी सरकार में दर्जाधारी मंत्री भी रहे हैं.

गौर हो कि मृतक कांग्रेस नेता रोडवेड यूनियन लीडर भी थे. उनकी कई बड़े कांग्रेस नेताओं के करीबी बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही वो 2004-05 में राज्य की एनडी तिवारी सरकार में दर्जाधारी मंत्री भी रहे हैं. वहीं, उनकी बहू ने पुलिस में तहरीर देते ससुर पर आरोप लगाया था कि, वो उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता है. कई बार मना करने के बाद भी ससुर अपने आदत से बाज नहीं आ रहा. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि, मृतक के खिलाफ उनकी बहू ने बनभूलपुरा पुलिस में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया था. बहू और ससुर के बीच में बुधवार को समझौता भी हुआ था, लेकिन समझौते के बाद ससुर ने बरेली रोड स्थित अपने घर के पास ओवरहेड टैंक पर चढ़कर खुद को गोली मार दी.
पढ़ें- बाजपुर में छात्र की दिनदहाड़े लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, पुलिस की 5 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिवार वाले और स्थानीय लोग उनको हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से संंबंध रखते थे और बड़े कांग्रेसी नेताओं के करीबी माने जाते थे. पुलिस अभी पूरे मामले की जांच की बात कह रही है.

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी कांग्रेस व रोडवेज यूनियन नेता ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा गया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता की बहू ने उनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया गया था कि दादा अपने नाबालिग पोती के साथ छेड़छाड़ करता था. बहू की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. मृतक कांग्रेस नेता रोडवेड यूनियन लीडर भी थे. इसके साथ ही वो 2004-05 में राज्य की एनडी तिवारी सरकार में दर्जाधारी मंत्री भी रहे हैं.

गौर हो कि मृतक कांग्रेस नेता रोडवेड यूनियन लीडर भी थे. उनकी कई बड़े कांग्रेस नेताओं के करीबी बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही वो 2004-05 में राज्य की एनडी तिवारी सरकार में दर्जाधारी मंत्री भी रहे हैं. वहीं, उनकी बहू ने पुलिस में तहरीर देते ससुर पर आरोप लगाया था कि, वो उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता है. कई बार मना करने के बाद भी ससुर अपने आदत से बाज नहीं आ रहा. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि, मृतक के खिलाफ उनकी बहू ने बनभूलपुरा पुलिस में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया था. बहू और ससुर के बीच में बुधवार को समझौता भी हुआ था, लेकिन समझौते के बाद ससुर ने बरेली रोड स्थित अपने घर के पास ओवरहेड टैंक पर चढ़कर खुद को गोली मार दी.
पढ़ें- बाजपुर में छात्र की दिनदहाड़े लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, पुलिस की 5 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिवार वाले और स्थानीय लोग उनको हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से संंबंध रखते थे और बड़े कांग्रेसी नेताओं के करीबी माने जाते थे. पुलिस अभी पूरे मामले की जांच की बात कह रही है.

Last Updated : May 27, 2022, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.