हल्द्वानी: लालकुआं इलाके में भारी संख्या में चमगादड़ मिल रहे हैं. चमगादड़ों में कोरोना वायरस की संभावनाओं को देखते हुए लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. ऐसे में लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन से इन चमगादड़ों से मुक्ति दिलाने की मांग की है. वहीं, इलाके में बड़ी संख्या में चमगादड़ मिलने पर वन विभाग सतर्क हो गया है.
हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र में भारी संख्या में चमगादड़ पाए गए हैं. लालकुआं क्षेत्र के रहने वाले लोगों का कहना है कि चमगादड़ के चलते यहां के कई पेड़ सूख चुके हैं. ऐसे में सरकार इन चमगादड़ों को यहां से हटाए.
यह भी पढ़ें: बनफूलपुरा में DM-SSP का दौरा, कर्फ्यू जारी रखने पर बनी सहमति
वहीं वन संरक्षक कुमाऊं मंडल पराग मधुकर बताते हैं कि कोविड-19 रिसर्च रिपोर्ट के आधार पर कुमाऊं क्षेत्र में रहने वाले चमगादड़ों पर नजर रखी जा रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.