ETV Bharat / city

सरकारी जमीन पर दबंग चला रहे थे कैंटीन, प्रशासन ने ध्वस्त किया अतिक्रमण - सरकारी जमीन पर अतिक्रमण

जनपद के गौला बैराज क्षेत्र में दबंगों ने सरकारी जमीन पर लंबे समय से अतिक्रमण कर रखा था. जिसपर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी.

encroachment demolished
प्रशासन ने ध्वस्त किया अतिक्रमण.
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 7:29 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम के गौला बैराज क्षेत्र में दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर कैंटीन खोली गई थी. ऐसे में शनिवार को जिला प्रशासन ने वन विभाग के साथ मिलकर इस अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान दबंगों की पुलिस और जिला प्रशासन के साथ नोकझोंक भी हुई, लेकिन जिला प्रशासन के सामने दबंगों की एक नहीं चली.

प्रशासन ने ध्वस्त किया अतिक्रमण.

बता दें कि गौला बैराज गेट के सामने सरकारी भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर कैंटीन संचालन किया जा रहा था. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन के पास पहुंची. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद शनिवार को उप जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर इस अतिक्रमण को ध्वस्त करवा दिया.

यह भी पढ़ें: CDS बिपिन रावत के बयान पर बौखलाया पाकिस्तान, कही ये बात

उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि अगर कोई यहां दोबारा अतिक्रमण करते हुए पाया गया, तो अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन का कहना है कि बैराज के पास कई औरअतिक्रमण हैं, जिन्हें जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा.

हल्द्वानी: काठगोदाम के गौला बैराज क्षेत्र में दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर कैंटीन खोली गई थी. ऐसे में शनिवार को जिला प्रशासन ने वन विभाग के साथ मिलकर इस अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान दबंगों की पुलिस और जिला प्रशासन के साथ नोकझोंक भी हुई, लेकिन जिला प्रशासन के सामने दबंगों की एक नहीं चली.

प्रशासन ने ध्वस्त किया अतिक्रमण.

बता दें कि गौला बैराज गेट के सामने सरकारी भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर कैंटीन संचालन किया जा रहा था. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन के पास पहुंची. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद शनिवार को उप जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर इस अतिक्रमण को ध्वस्त करवा दिया.

यह भी पढ़ें: CDS बिपिन रावत के बयान पर बौखलाया पाकिस्तान, कही ये बात

उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि अगर कोई यहां दोबारा अतिक्रमण करते हुए पाया गया, तो अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन का कहना है कि बैराज के पास कई औरअतिक्रमण हैं, जिन्हें जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा.

Intro:sammry- सरकारी भूमि से जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया। एंकर- काठगोदाम के गौला बैराज क्षेत्र में दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर कैंटीन खोले जाने पर जिला प्रशासन ने आज वन विभाग के साथ अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान दबंगों ने पुलिस और जिला प्रशासन के साथ नोकझोंक के की लेकिन जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।


Body:बताया जा रहा है कि गोला बैराज गेट के सामने सरकारी भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर कैंटीन संचालन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत जिला प्रशासन के पास पहुची जिलाधिकारी के निर्देश के बाद आज उप जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।


Conclusion:उप जिलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि अगर दोबारा अतिक्रमण करते हो पाया जाएगा तो अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अतिक्रमण ध्वस्त करने के दौरान आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन का कहना है कि बैराज के पास कई और अतिक्रमण है जिनको जल्द ध्वस्तीकरण का काम किया जाएगा। बाइट विनोद कुमार एसडीएम नैनीताल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.