ETV Bharat / city

हल्द्वानी में एआईएमआईएम प्रत्याशी मतीन सिद्दीकी को चुनाव आयोग का नोटिस, मांगा जवाब - आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

एक तरफ उत्तराखंड में चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी है. दूसरी तरफ कोरोना के मामले धुआंधार बढ़ रहे हैं. लेकिन नेताओं को इसकी चिंता नहीं है. हल्द्वानी में एआईएमआईएम प्रत्याशी मतीन सिद्दीकी को चुनाव आयोग का नोटिस भेजा गया है. एआईएमआईएम के नेता और शहर से प्रत्याशी मतीन सिद्दीकी पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगा है. साथ ही मतीन सिद्दीकी पर कोविड नियमों का मखौल उड़ाने का आरोप भी है. रिटर्निंग ऑफिसर ने मतीन सिद्दीकी से 27 जनवरी तक नोटिस का जवाब मांगा है.

AIMIM candidate Matin Siddiqui
मतीन सिद्दीकी को चुनाव आयोग का नोटिस
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 8:33 AM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को वोटिंग है. नेता हर तरह से जनता को लुभाने में लगे हैं. इसके लिए वो तय नियमों का भी उल्लंघन कर रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस छोड़ एआईएमआईएम का दामन थाम चुके मतीन सिद्दीकी को नोटिस जारी हुआ है. सिद्दीकी को आदर्श आचार संहिता और कोविड 19 के नियमों के उल्लंघन के मामले में रिटर्निंग ऑफिसर हल्द्वानी रिचा सिंह ने नोटिस जारी किया है. रिटर्निंग ऑफिसर रिचा सिंह ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि मतीन सिद्दीकी द्वारा 24 जनवरी को उजाला नगर में टेंट लगाकर जनसभा को संबोधित किया गया.

मदीन सिद्दीकी की जनसभा में 100 से अधिक लोग पहुंचे थे. इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया. साथ ही कोविड 19 की गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया गया. जांच में सामने आया कि सामाजिक दूरी के साथ-साथ लोगों द्वारा मास्क तक नहीं लगाए गए थे. इसके अलावा धारा 144 का भी उल्लंघन किया गया है.

ये भी पढ़ें: बीते 24 घंटे में 3893 नए संक्रमित, 6 की मौत, देहरादून में सबसे ज्यादा 1316 मरीज

एआईएमआईएम के मतीन सिद्दीकी की रैली का पूरा कार्यक्रम फेसबुक पर लाइव प्रसारित किया जा रहा था. पूरे मामले में निर्वाचन आयोग ने फेसबुक वीडियो का संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी कर 27 जनवरी तक जवाब मांगा है. रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि जवाब नहीं देने की स्थिति में मुकदमे सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को वोटिंग है. नेता हर तरह से जनता को लुभाने में लगे हैं. इसके लिए वो तय नियमों का भी उल्लंघन कर रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस छोड़ एआईएमआईएम का दामन थाम चुके मतीन सिद्दीकी को नोटिस जारी हुआ है. सिद्दीकी को आदर्श आचार संहिता और कोविड 19 के नियमों के उल्लंघन के मामले में रिटर्निंग ऑफिसर हल्द्वानी रिचा सिंह ने नोटिस जारी किया है. रिटर्निंग ऑफिसर रिचा सिंह ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि मतीन सिद्दीकी द्वारा 24 जनवरी को उजाला नगर में टेंट लगाकर जनसभा को संबोधित किया गया.

मदीन सिद्दीकी की जनसभा में 100 से अधिक लोग पहुंचे थे. इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया. साथ ही कोविड 19 की गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया गया. जांच में सामने आया कि सामाजिक दूरी के साथ-साथ लोगों द्वारा मास्क तक नहीं लगाए गए थे. इसके अलावा धारा 144 का भी उल्लंघन किया गया है.

ये भी पढ़ें: बीते 24 घंटे में 3893 नए संक्रमित, 6 की मौत, देहरादून में सबसे ज्यादा 1316 मरीज

एआईएमआईएम के मतीन सिद्दीकी की रैली का पूरा कार्यक्रम फेसबुक पर लाइव प्रसारित किया जा रहा था. पूरे मामले में निर्वाचन आयोग ने फेसबुक वीडियो का संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी कर 27 जनवरी तक जवाब मांगा है. रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि जवाब नहीं देने की स्थिति में मुकदमे सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.