हल्द्वानी: आज छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस बार कोरोना महामारी के चलते सभी ने वर्चुअल तरीके से योग दिवस मानया. वहीं योग दिवस के मौके पर जगह-जगह लोगों ने योग कर स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया. ऐसे में दिव्यांगों ने भी योग करके लोगों से स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने को कहा. वहीं कोरोना के कहर के बावजूद लोगों में योग का क्रेज कायम रहा.
जनपद में कई जगहों पर लोगों ने घरों में ही रहकर योग कर स्वस्थ होने का संकल्प लिया. वहीं हल्द्वानी के हल्दूचौड़ के रहने वाले दिव्यांग भुवन चंद्र गुणवंत ने योग दिवस के मौके पर कई लोगों को योग कराया. साथ ही खुद भी योग किया. बता दें कि दिव्यांग भुवन चंद्र गुणवंत के जज्बे को हर कोई सलाम करता है. योग दिवस के मौके पर भुवनचंद्र ने सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को योग सिखाया.
यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहणः सूतक लगने पर आज रात 10.25 बजे से चारधाम के कपाट होंगे बंद, इन बातों का रखें खास ख्याल
साथ ही उन्होंने खुद योग कर लोगों को अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. यही नहीं भूवनचंद्र गुणवंत शीर्षासन योग भी किया. भुवन चंद्र गुणवंत ने कई कारनामे करते हुए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. भवन चंद्र गुणवंत तैराकी और पैरा ओलंपिक खेलों में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं. वहीं भुवनचंद्र ने योग दिवस के मौके पर लोगों को योग कराके स्वस्थ रहने के गुर सिखाए.