हल्द्वानीः रविवार को हल्द्वानी में दिनदहाड़े व्यापारी भूपी पांडेय की हत्या से पूरा शहर दहल उठा. इस मामले में शहर के ही गुप्ता बंधुओं का नाम सामने आया है. हत्या के बाद लोगों द्वारा पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए जाने के बाद जहां एसपी ने हल्द्वानी कोतवाल विक्रम राठौड़ को लाइन हाजिर कर दिया है तो वहीं डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
डीआईजी जगतराम जोशी ने बताया कि भूपी पांडेय हत्याकांड में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जांच एसएसपी नैनीताल को सौंपी है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष से लेकर एडिशनल एसपी तक की जांच एसएसपी करेंगे और इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर डीआईजी कार्यालय को सौंपेंगे. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जो भी पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः हल्द्वानीः रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि पांडेय हत्याकांड के बाद कल परिवार वालों ने स्थानीय कोतवाली में शव को रखकर प्रदर्शन किया था. परिवार वालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पुलिस का हत्यारोपी गुप्ता बंधुओं के साथ गहरा संबंध था. भूपी पांडे द्वारा जान का खतरा बताए जाने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने गुप्ता बंधुओं का साथ दिया और मामले को हल्के में लिया जिसके चलते भूपी पांडे को अपनी जान गंवाना पड़ी.