हल्द्वानी: रविवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने आर्मी अस्पताल में पोलियो ड्रॉप पिलाकर पोलियो अभियान की शुरुआत की. जिसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के घर पहुंचे. जहां उन्होंने महेश नेगी के बेटे सागर को वैवाहिक जीवन की बधाइयां दी.
पोलियो अभियान का शुभारंभ करने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के बेटे सागर के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे. सीएम ने वर-वधू पक्ष के परिवार से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने नवविवाहित जोड़े को अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत कार्यक्रम का हवाला देते हुए मीडिया से किनारा भी किया.
पढ़ें-देहरादून: अवैध हुक्का बार में खाद्य विभाग की छापेमारी, संचालकों में मचा हड़कंप
सीएम के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गये थे. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पहले से ही अलर्ट था. करीब 2 घंटे तक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री वापस देहरादून लौटे.