हल्द्वानी: 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला में होने वाली कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में उत्तराखंड से 10 हजार लोग भाग लें रहे हैं. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुमित हृदयेश ने मंगलवार को हल्द्वानी में रैली को लेकर युवाओं में जोश भरा और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस रैली में प्रतिभाग करने की बात कही.
सुमित हृदयेश ने बताया कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 14 दिसंबर को भारत बचाओ आंदोलन के तहत उत्तराखंड से करीब 10 हजार लोग प्रतिभा करेंगे. जिसमें सबसे ज्यादा भागीदारी युवाओं की रहेगी. उन्होंने कहा कि रैली में प्रतिभाग करने के लिए युवाओं की जगह-जगह बैठक की जा रही है.
यह भी पढ़ें: नैनीताल हाईकोर्ट ने पूर्व सीएम आवास किराया मामले में फैसला रखा सुरक्षित
साथ ही आम आदमी से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की जा रही है. सुमित हृदयेश ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से आम जनता त्रस्त हो चुकी है. ऐसे में अब आम जनता भी कांग्रेस के साथ खड़ी है. इस रैली के माध्यम से केंद्र सरकार को सत्ता से बाहर किया जाना है.