हल्द्वानीः बीते 16 मई को भीमताल-हल्द्वानी सलडी मार्ग पर फिल्मी स्टाइल में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. जबकि हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
हत्याकांड का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि बीते 16 मई को भीमताल हाई-वे पर सैलरी के पास कार जलने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस का कार में एक अधजली लाश मिली. जिसकी शिनाख्त रुद्रपुर निवासी अवतार सिंह के रूप में की गई थी.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में अवतार सिंह की हत्या कर कार में शव रखकर जलाना का मामला सामने आया था. मामले में अवतार सिंह के भाइयों ने पत्नी नीलम और उसके पड़ोसी मनीष पर संदेह जताते हुए भीमताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर अवतार सिंह की पत्नी नीलम और मनीष के संबंधों के बारे में जानकारी हासिल की. जिसके बाद पुलिस को नीलम और मनीष के अवैध संबंध के बारे में जानकारी मिली. पूछताछ में नीलम ने मनीष के साथ हत्याकांड का अंजाम देने की बात कबूल की.
एसएसपी का कहना है कि नीलम ने पहले पति अवतार सिंह को नींद की गोली दी, जिससे अवतार बेहोश हो गया. फिर पति को कार से हल्द्वानी ले कर गई, जहां उसने कार को प्रेमी मनीष को हवाले कर दिया. मनीष अपने साथी अजय यादव के साथ हल्द्वानी-भीमताल रोड पर कार को ले गया और अवतार सिंह की गला घोटकर हत्या कर दी और शव को कार के अगले सीट पर रखकर पेट्रोल छिड़क कार को आग के हवाले कर दिया.
बताया जा रहा है कि नीलम बागेश्वर की रहने वाली है, जबकि अवतार सिंह हरियाणा का रहने वाला था. दोनों ने गुडगांवा में प्रेम विवाह किया था. अवतार सिंह अपनी पत्नी के साथ कई सालों से रुद्रपुर में रहकर ठेकेदारी का काम करता था. बताया जा रहा है कि मनीष नीलम का पड़ोसी है और उससे करीब 1 साल से अवैध संबंध थे. दोनों कई महीनों से अवतार सिंह को ठिकाने लगाने की फिराक में थे.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है, जबकि फरार आरोपी अजय यादव की तलाश में जुटी हुई है. एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाले पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है.