हल्द्वानी: प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयारियां पूरी करने में लगा है. चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने बताया कि मंडल के सभी 6 जिलों में मतदान को लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि वे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने लिए प्रतिबद्द हैं.
कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने बताया कि 18 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो कि मार्च तक चलेगी. उन्होंने बताया कि पूरे मंडल में दो रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. जबकि जिले के सभी 6 जिलाधिकारियों की देखरेख में जिला निर्वाचन का काम हो रहा है. कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को हर दिन की रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने के लिए निर्देशित किया गया है.
कमिश्नर ने कहा कि चुनाव के दो दिन पहले उत्तराखंड से लगे सीमावर्ती राज्यों और नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा. जिससे कि कोई भी अपराधी और गैरमतदाता मतदान को प्रभावित न कर सके.राजीव रौतेला ने कहा कि कुमाऊं मंडल की सभी लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाना उनका दायित्व है. जिसका सही तरीके से निर्वहन किया जा रहा है.